अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – इन दिनों समूचे विदर्भ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और शुक्रवार को दिनभर के दौरान 7 हजार 606 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 46 हजार 488 पर जा पहुंची है. जिसमें से 3 लाख 73 हजार 423 मरीज इलाज के बाद कोविड मुक्त हो गये. वहीं अब तक 8 हजार 422 मरीजों की मौत हुई है.
अमरावती जिले में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या काफी कम रही. अमरावती जिले में गत रोज केवल 286 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 24 घंटे के दौरान पांच मरीजों की मौत हुई. विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में प्रतिबंधात्मक नियमों को बेहद कडाई के साथ लागू किया गया है. जिसके परिणाम अब दिखाई देने लगे है.
वहीं दूसरी ओर वर्धा जिले में शुक्रवार को 222 नये संक्रमित मरीज मिले. साथ ही 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके अलावा यवतमाल जिले में 458 नये मरीज पाये गये और 7 संक्रमितों की मौत हुई. यवतमाल जिले में फिलहाल 2 हजार 427 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. इसके साथ ही चंद्रपुर जिले में 212 नये संक्रमित मरीज पाये गये और दो मरीजों की मौत हुई. वहीं भंडारा जिले में 285 नये संक्रमित मरीज मिले और 2 संक्रमितों की मौत हुई. भंडारा में इस समय 1 हजार 664 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है और अब तक कोरोना से 334 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही गोंदिया में गत रोज 96 नये संक्रमित मरीज पाये गये.
-
जिलानिहाय स्थिति
जिला पॉजीटीव कोविड मुक्त मृत्यु
नागपुर 2,11,162 1,69,407 4,819
अमरावती 47,283 42,607 652
अकोला 26,348 19,558 439
यवतमाल 26,738 23,705 606
बुलडाणा 34,0005 27,480 247
वाशिम 14,569 11,993 182
भंडारा 16,150 14,152 334
गोंदिया 15,426 14,615 188
गडचिरोली 10,397 9,862 109
चंद्रपुर 26,701 24,542 417
वर्धा 17,709 15,552 429
कुल 4,46,488 3,73,423 8,240