अमरावती

राजेश बारब्दे को 7640 तथा यशपाल वरठे को 6290 वोट

डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक चुनाव

अमरावती/दि.4– डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक के 16 संचालक पदों के लिए हुए चुनाव के नतीजे सोमवार की देर रात घोषित किए गए. इसमें प्रगति पैनल का वर्चस्व रहा. इस चुनाव में प्रगति पैनल के सभी 16 संचालक पद के उम्मीदवार निर्वाचित हुए.
चुनाव में सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र के 25 किमी. के बाहर के निर्वाचन क्षेत्र से राजेश बारब्दे को 7640 वोट मिले. वह सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले विजयी उम्मीदवार साबित हुए है. दूरदर्शन के पहले और वर्तमान जिला प्रतिनिधि यशपाल वरठे भी इस चुनाव में निर्वाचित हुए. उन्हें 6290 वोट प्राप्त हुए है. यशपाल वरठे वरिष्ठ पत्रकार हैं. इसके पूर्व भी उन्होंने बैंक के चुनाव में संचालक पद संभाला है.

 

Back to top button