अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसटी महामंडल का 76 वां वर्धापन दिन समारोह धूमधाम से मनाया

एसटी बसो को बलून लगाकर सजाया गया

* बस के सामने केक काटकर यात्रियों को दी गई मिठाईयां
अमरावती/दि. 1 – अमरावती डिपो क्रमांक 1 में एसटी महामंडल का 76 वा वर्धापन दिन आज बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एसटी बस के सामने केक काटकर यात्रियों को मिठाई व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया. साथ ही एसटी बसेस को बलून से सजाया गया था. यह उपक्रम आज संपूर्ण महाराष्ट्र में मुंबई से लेकर चंद्रपुर तक चलाया गया.
अमरावती एसटी महामंडल की शुरुआत 1 जून 1948 को नगर से पुणे एसटी बस शुरु कर की गई थी. इस निमित्त हर वर्ष 1 जून को एसटी महामंडल द्वारा वर्धापन दिन मनाया जाता है. 76 वे वर्ष निमित्त मुख्य कार्यालय वर्धापन दिन उत्साहपूर्वक मनाने के आदेश जारी किए गए थे. इसके तहत अमरावती के मुख्य डिपो सहित जिले के सभी 8 डिपो में सभी बसों की स्वच्छता, साफसफाई, बस स्टैंड परिसर की सफाई के साथ संपूर्ण परिसर सुशोभित किया गया था. पूछताछ कक्ष सहित मुख्य कार्यालयो को बलून, केली के पत्ते, फुलो से तोरण लगाकर सजाया गया था. डिपो मेनेजर से लेकर टीसी व क्लर्क तक सभी अधिकारी व कर्मचारी बडे उत्साह के साथ इस वर्धापन दिन समारोह के तैयारीयों में जूटे रहे. आज सुबह 9 से 11 बजे तक अमरावती डिपो में आयोजित समारोह का उद्घाटन विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने की. इस अवसर पर विभागीय यातायात अधिकारी योगेश ठाकरे, डिपो व्यवस्थापक पवन देशमुख, कार्यशाला अधीक्षक अमोल गडलिंग, यातायात पर्यवेक्षक श्रीकांत देवरे, लेखागार विशाल शिंगारे तथा अन्य डिपो के कर्मचारी व यात्री बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने कहा कि, चालक-वाहक व यांत्रिक कर्मचारियों का काफी बडा योगदान है. आज भी इतनी उष्णता की लहर रहने के बावजूद एसटी महामंडल के चालक-वाहक अपनी सेवा यात्रियों को लगातार दे रहे है. इसी तरह यह सेवा अखंडतापूर्वक चले और रापनि पर यात्रियों का रहा विश्वास कायम रखने के लिए लगातार प्रयास करने की बात उन्होंने कही. इस अवसर पर बलून से सजाई गई एसटी बस के सामने केक काटकर और यात्रियों को मिठाई खिलाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. काफी उत्साहपूर्ण वातावरण में यह वर्धापन दिन समारोह संपन्न हुआ. अमरावती डिपो सहित सभी डिपो में यह वर्धापन दिन धूमधाम से मनाया गया. अमरावती के अलावा जिले के अन्य डिपो की साफसफाई सहित आवश्यक मार्गदर्शन के लिए यहां से एक पालक अधिकारी के तौर पर अधिकारी भी भेजा गया था. आज के इस वर्धापन दिन निमित्त सेंट्रल ऑफीस से व्यवस्था के मुताबिक कुछ निधि भी उपलब्ध कराई गई थी. डिपो में भव्य रंगोली भी यात्रियों के स्वागतार्थ निकाली गई थी. महाराष्ट्र राज्य के सभी 250 रापनि के डिपो में यह 76 वां वर्धापन दिन धूमधाम से व उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया.

Related Articles

Back to top button