अमरावती

जिले की 252 ग्राम पंचायतों का हुआ 77.71 प्रतिशत मतदान

4902 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद

* कल होगी मतगणना, मतपेटियां पुलिस के तगडे बंदोबस्त में स्ट्रांग रूम में
अमरावती/ दि. 19-जिले के 14 तहसीलों में 252 ग्राम पंचायतोें का मतदान रविवार, 18 दिसंबर को हुआ. कुछ मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक मतदाताओं की कतारे लगी हुई थी. अंतिम समय तक जिले में कुछ 77.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव मैदान में उतरे सरपंच और सदस्य पद के 4902 उम्मीदवारों का भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गया है. मंगलवार 20 दिसंबर को मतगणना होगी. मतदान के बाद मतपेटिया पुलिस के तगडे बंदोबस्त ने स्ट्रांग रूम में रख दी गई है.
इस दफा ग्राम पंचायत के सरपंच पद का चयन सीधे नागरिकों के जरिए होने से चुनाव काफी रोमांचक और राजनीतिक नेताओं का सहभाग बढ गया था. इस कारण ठंड रहने के बावजूद गांव-गांव में राजनीतिक वातावरण गरमा गया था. मतदान के दिन रविवार की सुबह 7.30 बजे से मतदान की शुरूआत हुई. पहले दो घंटे में मतदान काफी धीमी गति से हुआ. पहले दो घंटे में 9.64 प्रतिशत मतदान होने के बाद सुबह 9.30 बजे से सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे बढने लगी. 9.30 से 11.30 बजे तक 25.33 प्रतिशत और पश्चात दोपहर 1.30 बजे तक 43.99 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक 62.70 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे तक 77.71 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5.30 बजे सभी मतदान केन्द्रों के गेट बंद कर दिए गए थे. लेकिन मतदान केन्द्राेंं पर कतार में खडे मतदाताओं की देर शाम तक मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. जिले की 252 ग्राम पंचायतों के लिए कुल हुए 77.71 प्रतिशत मतदान के बाद ईवीएम मशीन देर रात तक स्ट्रांग रूम में पहुंचाई गई. इस तरह सरपंच व सदस्य सहित कुल 4902 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.
इस दफा मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह देखा गया. खेत में काम करने गए मजदूर भी दोपहर के समय मतदान का हक अदा करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए. नौकरी निमित्त दूसरे शहरों में रहनेवाले अनेक मतदाता रविवार अवकाश का दिन रहने से मतदान करने के लिए गांव पहुंच गए थे. सभी तरफ शांतिपूर्वक मतदान हुआ. कहीं भी कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं है.

* सर्वाधिक धामणगांव रेलवे तहसील में
जिले की 14 तहसीलों के 252 ग्राम पंचायतों में 817 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ. 3 लाख 48 हजार 621 मतदाताओं को मतदान का हक अदा करना था. इनमें से कुल 2 लाख 70 हजार 908 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया. इनमें 1 लाख 28 हजार 49 महिला मतदाता और 1 लाख 42 हजार 858 पुरूष मतदाता व 1 अन्य सहित कुल 2 लाख 70 हजार 908 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया.धामणगांव रेलवे तहसील में 7 ग्राम पंचायतों के लिए हुए मतदान में सर्वाधिक मतदान हुआ. यहां का प्रतिशत 84. 87 रहा. जिले में सबसे कम मतदान भातकुली तहसील की 11 ग्राम पंचायतों में 67.68 प्रतिशत हुआ.

* इस तरह तहसील निहाय रहा मतदान का प्रतिशत
अमरावती जिले की 14 तहसीलों में 252 ग्राम पंचातयों के लिए हुए मतदान में अमरावती तहसील में 70.10 प्रतिशत, भातकुली 67.68 प्रतिशत, तिवसा 82.78 प्रतिशत, चांदुर रेलवे 79.52 प्रतिशत, धामणगांव रेलवे 84.87 प्रतिशत, नांदगांव खंडेश्वर 75.31 प्रतिशत, अचलपुर 82.31 प्रतिशत, चांदुर बाजार 79.03 प्रतिशत, मोर्शी 78.44 प्रतिशत, वरूड 81.12 प्रतिशत, अंजनगांवसुर्जी 84.84 प्रतिशत, दर्यापुर 79.10 प्रतिशत, धारणी 75.19 और चिखलदरा तहसील में 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ.

* चुनाव आब्जर्वर की मतदान केन्द्रों को भेंट
यवतमाल के अपर जिलाधिकारी प्रमोद सिंग दुबे अमरावती जिले के चुनाव आब्जर्वर थे. उन्हाेंंने चांदुर रेलवे तहसील के टोंगलाबाद सहित अनेक मतदान केन्द्रों पर भेंट दी. इस भेंट के दौरान उन्होंने मतदाता और मतदान अधिकारी से चर्चा की. इस दफा मतदान में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों में भी उत्साह दिखाई दिया. मतदान के दौरान पुलिस का तगडा बंदोबस्त था.

* विधायक कडू पहुंचे पत्नी के साथ मतदान करने
चांदुर बाजार तहसील के बेलोरा के मतदान केन्द्रों पर विधायक बच्चू कडू अपनी पत्नी प्रा. नयना कडू के साथ बेलोरा के मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे. इसी तरह कांग्रेस कमिटी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने भी तलवेल में मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया. मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, धारणी तहसील के झिल्पी गांव में उपस्थित थे.

* कल मतगणनना
अमरावती जिले की कुल 257 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायत के चुनाव पहले ही निर्विरोध हो चुके है. शेष 252 ग्राम पंचायतों का रविवार को मतदान होने के बाद अब मंगलवार 20 दिसंबर को मतगणना होनेवाली है. मंगलवार की सुबह 8 बजे से सभी तहसीलस्तर पर मतगणना होगी. मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

 

Related Articles

Back to top button