अमरावती

77 जोडे परिणय सूत्र में बंधे

संकल्प संस्था का सर्वधर्मीय सामूहिक विवाह शानदार

* समाजसेवी नितिन कदम परिवार ने किया कन्यादान
* जन्मदिन पर जाधव पैलेस में आयोजन
अमरावती/दि.16- समाजसेवी नितिन कदम के जन्मदिन उपलक्ष्य आज बडनेरा रोड के जाधव पैलेस में भव्य सर्वधर्मीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. सभी मायने में यह आयोजन शानदार रहा. 77 युगल परिणयबद्ध हुए. जिसमें हिंदू, बौद्ध और विविध जाति-धर्म के युगल रहे. कन्यादान नितिन कदम परिवार ने किया. उनकी पत्नी निशा, पुत्र प्रवेश और बहन करुणा तथा अन्य रिश्तेदारों व करीबियों का उत्साह देखते ही बना. उल्लेखनीय है कि भव्य बारात और अन्य विधि संपन्न कराई गई एवं गाजे-बाजे से अनेक प्रकार के उपहार व कपडे आदि देकर नवविवाहित युगलों को बिदा किया गया. आयोजन व नितिन कदम को बधाई व आशीर्वाद देने गजानन माउली, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख सहित रिंकु व्होेरा, गणेशदास गायकवाड, सूरज कांबले और अनेक मान्यवर पहुंचे थे.
उल्लेखनीय है कि संकल्प बहुउद्देशीय संस्था अनेक प्रकार के उपक्रम चलाता है. इसी कडी में गरीब, किसान, खेतिहर मजदूर, एससीएसटी, ओबीसी व सभी जाति और सभी धर्मो का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. नितिन कदम ने भाई व पिता बनकर 77 लडकियों का कन्यादान किया. उसी प्रकार साडी, चोली, चूडियां, मंगलसूत्र और वर को आकर्षक उपहार दिए गए. डॉ. रुपेश खडसे ने नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस दिए.
* सामूहिक बारात, थिरके सभी
सभी वरों की सामूहिक बारात निकाली गई. ढोल ताशे के साथ डीजे की धुन पर स्वयं कदम और सभी ने थिरककर आनंद व्यक्त किया. हनुमान मंदिर के दर्शन कर बारात लौटी और फिर मंगलाष्टक एवं प्रत्येक धर्म के हिसाब से विधिविधान हुए.

Back to top button