अमरावती

77 प्रतिशत आवदेक योजना से वंचित

2343 स्वयं रोजगार आवेदन

केवल 539 को मिला लोन
बेरोजगारों की उपेक्षा
अमरावती/दि.29- मुख्यमंत्री स्वयं रोजगार निर्मिती योजना अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र को 1 वर्ष में 2343 लोगों ने लोन के लिए अप्लाय किया. जिसमें से 2050 आवेदन विविध बैंकों को भेजे गए. अब तक 539 लोगों के लोन आवेदन मंजूर हुए है. मतलब केवल 23 प्रतिशत लोगों को लोन मिला है. हालांकि 125 आवेदन प्रलंबित बताए जा रहे है. फिर भी 77 प्रतिशत आवदेक योजना से वंचित है. जिससे योजना के उद्देश्य पर सवाल खडे किए जा रहे हैं.
* आवेदन परिपूर्ण चाहिए
शिखर बैंक के प्रबंधक जीतेंद्र झा ने कहा कि, आवेदन अचूक, परिपूर्ण रहने पर ही उसे मंजूरी मिलती है. जिला रोजगार केंद्र से बैंक को भेजे गए आवेदन के बारे में लगातार फालोअप लेना पडता है. अधूरे आवेदन अस्वीकार किए जाते है. झा के अनुसार जिला उद्योग केंद्र व्दारा खामियों को दूर करने की अपेक्षा होती है.
* पहले की तुलना में अधिक
जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक शिवकुमार मुद्दमवार ने कहा कि, बैंक व्दारा लोन मंजूर करने का प्रमाण भले ही कम है किंतु पहले की तुलना में यह अधिक है. 125 आवेदन अभी प्रलंबित है. सभी बातों की पूर्ति करने पर यह प्रलंबित आवेदन मंजूर किए जा सकते है. कुछ कागजात की कमी रह गई है.
* उत्पादन उद्योग हेतु 50 लाख
योजना के अंतर्गत उत्पादन उद्योग के लिए 50 लाख और सेवा उद्योग हेतु 20 लाख तक ऋण मिलता है. जिला उद्योग केंद्र ने इस वर्ष 560 आवेदन मंजूर करने का लक्ष्य रखा था. 539 लोन मंजूर हो गए है. पिछले 2 वर्षो पर ध्यान दे तो यह संख्या 250 अधिक है.

Back to top button