अमरावती

77 वर्षीय लक्ष्मीबाई झलकेगी ‘डॉन्स इंडिया’ में

मोर्शी/दि.2 -मालवीयपुरा में रहनेवाली लक्ष्मीबाई ताथोडकर (77) यह वृध्द महिला 2 व 3 जुलाई को टी.वी. चैनल पर प्रसारित होनेवाला डांस इंडिया डांस सुपरमॉम सीजन थ्री में झलकेगी.
प्रथम तीन ऑडिशन राउडं बांद्रा में न्यू आयईएस इंग्लिश स्कूल मेें 21 व 22 मई को लिया गया था. जिसमें मुंबई में आडिशन के लिए हजारों महिला स्पर्धक शामिल हुए थे. आडिशन में से 40 स्पर्धको का चयन किया गया था. उसमें महाराष्ट्र से अंतिम फेरी में केवल दो महिला स्पर्धको का टी.वी. राउंड के लिए चयन किया था. उसके बाद 27 मई को मुुंबई के गौरेगाव फिल्मी स्टार स्टूडिओं मेंं देशभर से चयन होनेवाले स्पर्धको का महाऑडिशन लिया था. इस ऑडिशन में से 20 महिला नृत्य कलाकारों का चयन किया था. इसमें मोर्शी की लक्ष्मीबाई ताथोडकर का चयन हुआ.
डान्स इंडिया डान्स सुपरमॉम के 2 व 3 जुलाई को 77 वर्षीय लक्ष्मीबाई का नृत्य देखने का अवसर महाराष्ट्र के तमाम रसिको को मिलेगा. इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी परीक्षक के रूप में रेमा डिसूझा, हिंदी सिने तारका उर्मिला मातोडकर और सिने अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन काम देखेगी. कार्यक्रम का संचालन जय भानुषाली करेगी.

Back to top button