अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय ओपन योगासन स्पर्धा में 77 वर्षीय वृद्ध ने जीता पदक

राज्य के 184 स्पर्धकों ने लिया उत्साह के साथ सहभाग

अंजनगांव सुर्जी/दि. 6– मानवसेवा विकास फाउंडेशन की तरफ से आयोजित प्रथम राज्यस्तरीय ओपन योगासन स्पर्धा 3 फरवरी को संत गुलाबबाबा आश्रम टाकरखेडा मोरे में संपन्न हुई. 5 वें राष्ट्रीय योग व निसर्गोपचार सम्मेलन अंतर्गत इस भव्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. 184 स्पर्धकों ने बडे उत्साह के साथ इसमें सहभाग लिया.
इस स्पर्धा में सबसे बडा आकर्षण यानी अमरावती के 77 वर्षीय वृद्ध ने योगासन में शामिल होते हुए पदक प्राप्त किया. उनके इस प्रेरणादायी प्रदर्शन पर उपस्थितों ने भारी प्रतिसाद दिया. साथ ही अतिथियों के सामने उन्होंने शिर्षासन कर दिखाया. इस स्पर्धा में अकोला, अमरावती, जालना और अंजनगांव के शालेय विद्यार्थियों ने बडी संख्या में भाग लिया. संगई स्कूल से सर्वाधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कारण शाला को विशेष सम्मानचिन्ह प्रदान किया गया. सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक यह स्पर्धा चली. पश्चात दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक विजेताओं का सत्कार किया गया. सभी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र दिए गए. स्पर्धा की सफलता के लिए डॉ. अक्षय चौधरी, डॉ. चेतनकुमार भागवत, डॉ. मोहन नेसनेसकर, डॉ. प्रीया पाटिल, अनवी चौधरी, दीपाली नेसनेसकर, डॉ. अनिता कुर्मवंशी, रेणूका बोरोडे, सारिका धामोले, ऋतुजा चर्‍हाटे, साक्षी पाटिल, दिव्या मुरकुटे, दिव्या धावडे, आदित्य मुरकुटे, केयूर पटेल, अद्वैय डबीर, माधुरी लामखडे, मनीषा कोथे, वैशाली मावले ने अथक परिश्रम किया. संचालन दिव्या मुरकुटे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. मोहन नेसनेसकर ने किया.

* पुरस्कार वितरण समारोह में मान्यवरों की उपस्थिति
इस भव्य समारोह में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले, भाजपा शहराध्यक्ष उमेश भोंडे, ज्ञानपीठ स्कूल के अध्यक्ष शंकर गावंडे, संगई कन्या शाला के मुख्याध्यापक उत्तम मुरकुटे, पत्रकार गजानन चांदुरकर और स्पर्धा के मुख्य परिक्षक एड. आनंद जगदेव उपस्थित थे. मान्यवरों ने योगासन महत्व और उनके स्वास्थ पर होनेवाले सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला. इस स्पर्धा के लिए डॉ. अक्षय चौधरी, राष्ट्रीय कोच डॉ. चेतनकुमार भागवत, राहुल येवला, योग चिकित्सक नरेंद्र गांगुर्डे, शिल्पा देव्हारे ने अंपायर के रुप में भूमिका निभाई. जबकि एड. आनंद जगदेव मुख्य अंपायर थे.

Back to top button