श्री साईबाबा विद्यालय में 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/sai-a.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 18- श्री आयुर्वेद एवं शिक्षा विकास मंडल द्बारा संचालित श्री साईबाबा विद्यालय व इंदिराबाई पालेकर मराठी प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में 77 वां स्वतंत्रता दिन उत्साह से मनाया. इस कार्यक्रम की अध्यक्ष जुगलकिशोर गटटाणी तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक अजय सांगलूदकर थे. शाला समिति अध्यक्ष जुगल किशोर गट्टानी के हाथों ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. इसके बाद राष्ट्रगीत व राज्यगीत प्रस्तुत किए. उसके बाद उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. उसके बाद 5 से 10 वीं के विद्यार्थियों ने झेडां आमचा प्रिय देशाचा य सामूहिक गीत प्रस्तुत किए तथा शाला की मुख्याध्यापिका जयश्री विलास शिरभाते ने प्रास्ताविक किया. इस अवसर पर अध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिन की शुभकामना दी.