अमरावतीमहाराष्ट्र

व्यवसायी के क्रेडिट कार्ड से उडाए 78 हजार रुपए

ऑनलाईन ठगी का नया फंडा

चांदुर रेलवे/दि.17 -अब तक ऑनलाईन ठग नकली बैंक अधिकारी बन कर लोगों के पैसों को हडप रहे थे. यह ट्रिक लोगों को मालूम हो जाने के बाद अब ठगों ने नया फंडा शुरू कर दिया है. इसी प्रकार एक ऑनलाईन ठग ने पहले तो बडी चालाकी से एक व्यापारी के क्रेडिट कार्ड से 5 रुपए उडाए, उसके 2 घंटे बाद एक महिला ने उसी व्यापारी से पैसे उडाने से रोकने के लिए ओटीपी मांग कर क्रेडिट कार्ड से 78 हजार रुपए गायब कर दिए. चांदुर रेलवे पुलिस थाना अंतर्गत परिसर में यह घटना घटी.
शिकायतकर्ता का नाम अर्पण अनिल बिश्वास (44, खडकपुरा, राम मंदिर के पास, चांदुर रेलवे) है. जानकारी के अनुसार, अर्पण बिश्वास व्यापारी है और चांदुर रेलवे के एसबीआई बैंक में उसके चालू व बचत खाते है. अर्पण के पास दोनों ही खाते के एटीएम और क्रेडिट कार्ड है. 29 अगस्त को अर्पण बिश्वास के क्रेडिट कार्ड से 5 रुपए कटने का मैसेज आया. सहज ही पैसे कटने की जांच के लिए अर्पण बैंक में गया तो बैंक वालों ने उसे लिखित आवेदन देने के लिए कहा. इसके चलते अर्पन ने बैंक में लिखित आवेदन दे दिया और बैंक से रवाना हो गया. बैंक से निकलने के दो घंटे बाद अर्पण को एक महिला का फोन आया और उस महिला ने कहा कि, आपको यदि क्रेडिट कार्ड से हो रही पैसों की कटौती रोकनी है तो ओटीपी बताएं. इसके बाद उसे मैसेज तो नहीं आया, लेकिन उसके क्रेडिट कार्ड से पहले 28 हजार 462 रुपए और बाद में 49 हजार 606 ऐसे कुल 78 हजार रुपए कट गए. कुछ दिनों पहले अर्पण ने बैंक से क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकाली तो उसे अपने साथ धोखा होने की बात पता चली तो उसने चांदुर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button