अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 78 हजार महिलाएं बनी ‘लखपति दीदी’

अमरावती/दि.11– जिले में 78 हजार महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन गई है. जिन्हें ‘लखपति दीदी’ योजना के जरिए स्वयंरोजगार करने के साथ ही अपने परिवारों का विकास भी साध्य किया है. इस योजना के तहत अब भी आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है.

* क्या है ‘लखपति दीदी’ योजना?
आर्थिक दृष्टि से पिछडी व वंचित महिलाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपए का कर्ज उपलब्ध कराना, इस योजना का उद्देश्य है.

* 78 हजार महिलाओं ने लिया लाभ
उमेध अभियान अंतर्गत अमरावती जिले के लिए 83 हजार 272 महिलाओं का टारगेट तय किया गया था. जिसमें से 78 हजार 711 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया.

* क्या है मानक?
इस योजना के लिए कोई आयु मर्यादा नहीं है, बल्कि सभी आयु वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है. हालांकि योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं को बचत गट में शामिल होना जरुरी होता है.

* कौन से दस्तावेज जरुरी?
आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवासी पते का दाखिला, आय प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाते का ब्यौरा व पासपोर्ट आकार का फोटो आदि दस्तावेजों के साथ इस योजना के लाभ हेतु आवेदन किया जा सकता है.

* कहां करें आवेदन?
इस योजना के लाभ हेतु महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप व्यवसाया योजना तैयार करनी पडती है और व्यवसाय का प्रारुप तैयार हो जाने के बाद बचत गुट द्वारा प्रारुप व आवेदन को सरकार के पास भेजना होता है.

* लखपति दीदी योजना हेतु दिया गया उद्देश्य लगभग पूरा हो जाने के चलते जिले में निश्चित तौर पर लाभार्थियों का विकास साध्य किया जा सका है. इस योजना में अब भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जिसका महिलाओं ने लाभ लेना चाहिए.
– प्रीति देशमुख,
प्रकल्प संचालक, डीआरडीए.

Back to top button