शहर में 782 चोरियां व 198 घरफोडी
अमरावती/दि.28– अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरी व सेंधमारी की वारदातें पूरे सालभर घटित होती रही. इसमें भी ‘आउट स्कड’ कहे जानेवाले शहर से कुछ दूरी पूर रहनेवाले और नये-नये विकसित हुए रिहायशी इलाकोें में इस तरह की वारदातों का प्रमाण तुलनात्मक रूप से कुछ अधिक रहा. क्योंकि ऐसे इलाके कुछ अधिक सुनसान व वीरान होते है, वहीं ऐसे इलाकों में पुलिस की गश्त का प्रमाण भी कुछ कम होता है. ऐसे में तेजी से होते भौगोलिक विस्तार के मद्देनजर शहर पुलिस के पास पर्याप्त मनुष्यबल उपलब्ध नहीं है. हालांकि जीतना मनुष्यबल उपलब्ध है, उसके दम पर ही शहर पुलिस द्वारा अपराधिक वारदातों पर नियंत्रण पाने हेतु अहोरात्र काम किया जा रहा है. जिसके चलते क्राईम रेट काफी हद तक नियंत्रण में है. जारी वर्ष के 11 माह दौरान शहर में 198 सेंधमारी व 782 चोरी के मामले दर्ज किये गये.
50 कुख्यात चोर गिरफ्तार
जारी वर्ष के दौरान जबरिया चोरी के 33 मामलों की गुत्थी सुलझायी गयी. साथ ही 12 व 13 नवंबर को हिंसा व दंगे के दौरान हुई लूटपाट को लेकर भी 9 अपराध दर्ज किये गये. जिसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जारी वर्ष के दौरान विभिन्न मामलोें को लेकर 50 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
* सर्वाधिक चोरिया गाडगेनगर थाना क्षेत्र में
शहर पुलिस आयुक्तालय के अन्य पुलिस थानों की तुलना में गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी-चकारी के मामले सबसे अधिक घटित हुए है. गाडगेनगर पुलिस थाने का कार्यक्षेत्र भी काफी व्यापक व विस्तृत है. ऐसे में इस थाने का विभाजन की प्रशासकीय प्रक्रिया जारी है. विगत 11 माह के दौरान गाडगेनगर थाने में सर्वाधिक 214 चोरी के मामले दर्ज किये गये.
* जांच जारी है…
वहीं शहर के कुल 10 पुलिस थानों में जबरिया चोरी यानी लूटपाट के 39 मामले दर्ज किये गये. जिसमें से 33 मामलों की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस सफल रही. ऐसे मामलों के आरोपियों सहित सेंधमारी के भी कई मामलों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा शहर में विगत वर्ष के दौरान चेन स्नेचरों की टोली भी सक्रिय हो गई थी. ऐसे मामलों की भी जांच करते हुए शहर पुलिस द्वारा चेन स्नेचरों को पकडने में सफलता प्राप्त की गई.
* किस थाने में कितने मामले
पुलिस स्टेशन
बडनेरा
फ्रेजरपुरा
नागपुरी गेट
गाडगेनगर
नांदगांव पेठ
वलगांव
राजापेठ
कोतवाली
खोलापुरी गेट
भातकुली
– लूटपाट
03
05
04
12
00
01
07
06
01
00
– दिन में सेंधमारी
05
09
10
39
30
06
15
01
06
02
– रात में सेंधमारी
07
07
05
26
12
04
08
03
01
02
– चोरी
46
85
28
214
60
70
117
112
18
12