अमरावती

महावितरण के ४९ तकनीकी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

विद्युत भवन में महाराष्ट्र व विश्व श्रम दिवस मनाया

अमरावती/दि. ३- महावितरण के अमरावती परिमंडल में महाराष्ट्र दिवस और विश्व मजदूर दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी द्वारा ध्वजारोहण के बाद परिमंडल के ४९ तकनीकी कर्मचारियों को मेधावी कामगार पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विद्युत भवन एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने की. इस अवसर पर अधीक्षक दीपक देवहाते, कार्यक्रम मुख्य समन्वयक उप मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, कार्यकारी अभियंता भारतभूषण औघड़, अनिरूद्ध आलेगांवकर उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए ज्ञानेश कुलकर्णी ने कहा कि महावितरण के तकनीकी कर्मचारी ऐसे क्षेत्र में २४ घंटे डयूटी पर काम करते हैं जहां गलती बर्दाश्त नहीं होती इसलिए वे सभी बधाई के पात्र हैं. चूंकि बिजली एक बुनियादी जरूरत है, इसलिए बिजली सेवा एक आवश्यक सेवा है. उन्होंने कर्मचारियों से विद्युत अधिनियम २००३ के उपभोक्ता-केंद्रित प्रावधानों पर विचार करते हुए अधिक ग्राहक-उन्मुख होने की भी अपील की.
वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए महावितरण में तब तक प्रगति नहीं हो सकती जब तक बिजली बिलों की शत-प्रतिशत वसूली नहीं हो जाती इसलिए उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे समय पर और नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान करने की आदत डालें. वर्ष २०२२-२३ के लिए मुख्य अभियंता ने प्रबंध निदेशक विजय सिंघल की ओर से ग्राहकों का धन्यवाद एवं कर्मचारियों को बधाई दी.अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते ने कर्मचारियों से कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने की अपील की. इस अवसर पर भारत भूषण औघड़, अनिरुद्ध आलेगांवकर और सिस्टम एनालिस्ट नितिन नांदुरकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उप मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे ने प्रस्तावना में पुरस्कार के लिए कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम दौरान जनसंपर्क अधिकारी फूलसिंग राठोड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. उपस्थितों का आभार मध्ाूसुदन मराठे ने माना.
* इन कर्मचारियों को सम्मानित किया
दिलीप सोलंके, प्रविण कांडलकर, गजानन राऊत,चंदा साखरे,उमेश नांदुरकर, मनोज भिवरीकर, पराग सगणे, काशीराम मावस्कर,राजेश दहाते, रेणुका मेहरे, नारायन कलसकर, संदीप सलामे, सुभाष मावस्कर, राजू सोलंके, गणेश खासबागे, सतिश पेठे, प्रशांत ढाले, आत्माराम कोडापे, प्रविण बागडे, रूपेश निमकर, भूषण भोयर, विठ्ठल डोईफोडे, कल्याणी यावले, निलेश काले,गजानन सोलंके, निलेश दारोकार, शोभा राजपूत, मनोज जोग, किशोर राठोड, प्रशांत आसुटकर, चंद्रशेखर भोयर, सुजित साव, चरण चव्हाण, नामदेव कनाके, रमेश बोलेवार, रमेश मेश्राम, जगदिश सिदुरकर,गजानन वैद्य, अरविंद कापसे, शे.मन्नान शे.मोईदिन, मारोती रोकडे, राहुल आगलावे, रोहिदास राठोड, गजानन राचटकर,गोपाल वानखडे,गणेश सोलंके, राहूल खोब्रागडे, घनश्याम खोपडकर, गोपाल ठाकरे इन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button