नवभारत साक्षरता में संभाग के 79 हजार परीक्षार्थी
प्रत्येक जिले में रखी गई है एक्जाम

अमरावती/ दि. 20-आगामी रविवार 23 मार्च को जिले में नवभारत साक्षरता अभियान अंतर्गत निरक्षरों के लिए खास परीक्षा रखी गई है. अमरावती जिले में 15914 निरीक्षर परीक्षा में सहभागी होने की जानकारी सहायक योजना अधिकारी प्रीतम गणगणे ने दी और बताया कि जिले में इसके लिए इंतजाम किया गया है.
उन्होने यह भी बताया कि 15 वर्ष या अधिक आयु सीमा के निरक्षर लोग बुनियादी साक्षरता वाचन, लेखन और संख्या ज्ञान सीख सकते हैं. उसी का नवभारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र सरकार संचालित करती है. जिसके लिए गांव की शालाओं में संबंधितों हेतु टयूशन ली गई. संभाग में 5 जिले मिलाकर 79442 निरीक्षर आगामी रविवार की परीक्षा में सहभागी हो सकते हैं.
डेढ घंटे का परचा
निरक्षरों के लिए डेढ घंटे का परचा रहेगा. जिसे वे आगामी रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच अपनी सुविधा से जाकर शाला में इम्तहान दे सकते हैं. दिव्यांगों को 30 मिनट अधिक दिए जाते हैं. परीक्षा में वायन, लेखन और संख्या ज्ञान के 50-50 अंकों के प्रश्न रहेंगे. उत्तीर्ण होने 17-17 अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
जिला निहाय परीक्षार्थी
अमरावती 15914
अकोला 13223
बुलढाणा 14211
वाशिम 18972
यवतमाल 17122
कुल 79442