अमरावतीमुख्य समाचार

बकाया बिजली बिल के नाम पर 79 हजार का लगाया चुना

झारखंड और पश्चिम बंगाल के 3 आरोपियों पर अपराध दर्ज

* सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के टोपे नगर की घटना
* क्विक सपोर्ट व टीम विवर एप डाउनलोड कर क्लिक करने लगाया था
अमरावती/ दि.1 – बिजली का बकाया बिल अधिक रहने और उसे जल्द अदा करने की चेतावनी देते हुए परप्रांतिय जालसाजियों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टोपे नगर में रहने वाले एक 70 वर्षीय वृध्द को 78 हजार रुपए से ठगा रहने का मामला प्रकाश में आया है. कोतवाली पुलिस ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय टोपे नगर के विदर्भ हाउसिंग कॉलोनी निवासी किशोर बाबाराव देशमुख नामक वृध्द व्यक्ति को पिछले एक सप्ताह से बिजली का बिल काफी बकाया रहने और उसे तत्काल अदा करने को लेकर अलग-अलग नंबर से काफी फोन आ रहे थे. पिछले एक सप्ताह में किशोर देशमुख को झारखंड राज्य के अनिल कृष्णकांत प्रजापति, पश्चिम बंगाल के संतोष प्रसाद और कोलकाता निवासी सुधीर दास के नाम से फोन आ रहे थे. तब इन तीनों जालसाजियों ने किशोर देशमुख को दो एप डाउनलोड करने कहे और उसी पर बिजली का बिल भेजने कहा. इस कारण किशोर ने क्विक सपोर्ट व टीम विवर एप डाउनलोड किया. पश्चात उसपर जैसे ही 100 रुपए ट्रान्सफर किये तब किशोर देशमुख के खाते से 78 हजार 84 रुपए इन जालसाजों ने निकाल लिये. अपने साथ ठगी होने का पता चलते ही किशोर देशमुख ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने परप्रांतिय तीनों जालसाजों के खिलाफ धारा 420, 34 और 66 (ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button