अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – महात्मा ज्योतिबा फुले किसान कर्ज मुुक्ति योजना २०१९ में जिले के १ लाख ९ हजार ७१६ किसानों को कर्ज मुक्त किया गया था. जिसमें जिले को ७९३ करोड ७१ लाख रुपए की कर्ज मुक्ति की राशि दी गई थी. ३० सितंबर २०१९ तक कर्ज लेने वाले किसानों का २ लाख रुपए तक कर्ज मुक्त करने का ऐलान महाविकास आघाडी सरकार द्वारा किया गया था. सूची अपडेट होने के साथ संबंधित किसानों के खाते में कर्ज माफ की राशि जमा हो रही है.
जिले में किसानों की आत्महत्याएं बढने लगी थी. जिसके चलते महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने वीजीपी सरकार की तुलना में ५० हजार रुपए बढाकर दिए है. योजना की शुरुआत होते ही चुनाव आचार संहिता जारी हो जाने की वजह से कर्ज मुक्ति की सुविधा अमरावती जिले के लिए जारी नहीं हो पायी थी. कई दिनों तक किसानों को उसका इंतजार करना पडा. जैसे ही सुविधा प्राप्त होने लगी वैसे ही लॉकडाउन लग गया. इसी दौरान भी अधिकारियों ने कर्ज मुक्ति योजना का काम बंद नहीं किया और किसानों को कर्ज मुक्ति दी गई.
आधार प्रमाणिकरण प्रलंबित
जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १ लाख ३० हजार अकाउंट में से १ लाख १२ हजार ३५७ अकाउंट के आधार प्रमाणिकर हो चुके है, शेष आधार प्रमाणिकरण होना बाकि है. प्रमाणिकरण को गति देने की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार आधारकार्ड अपडेट करने हेतु जगह-जगह केंद्र घोषित किए गए है. किसानों को भी शासन की ओर से आधार अपडेट करने का आहवान किया गया है. जल्द ही शत प्रतिशत किसानों को पंजीकृत योजना अंतर्गत लाभ पहुंंचेगा.