विदर्भ में मंगलवार को 7,970 मरीज बढे, 92 की मौत
नागपुर में 3,758, बुलढाणा 891 तथा भंडारा में 868 नये मरीज
-
एक्टीव मरीजों की संख्या 73 हजार 62 पर पहुंची
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – विदर्भ में मंगलवार 6 अप्रैल को नये सिरेे से 7 हजार 970 मरीजों की नोंद की गई है तथा पिछले 24 घंटे में 92 मरीजों के मृत्यु की नोंद की गई है. नागपुर में 3 हजार 758, बुलढाणा में 891 तथा भंडारा जिले में 868 मरीजों की नोंद की गई है. सोमवार को गडचिरोली जिला छोड अन्य सभी जिलों में कोरोना मरीजों की मृत्यु की नोंद की गई है.
विदर्भ मेंं अब तक कुल 5 लाख 21 हजार 433 पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई है. अब तक 4 लाख 38 हजार 959 मरीज कोरोना से अच्छे हुए है. जिससे उन्हें कोरोना मुक्त के रुप में छुट्टी दी गई. फिलहाल विदर्भ में 73 हजार 62 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है. विदर्भ में अब तक कुल 9 हजार 388 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. एक्टीव पॉजिटीव मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो फिलहाल नागपुर में सर्वाधिक 41 हजार 529, बुलढाणा जिले में 5 हजार 853, अकोला में 4 हजार 188, अमरावती में 2 हजार 911, यवतमाल जिले में 3 हजार 102, चंद्रपुर में 3 हजार 9, भंडारा जिले में 6 हजार 4, वर्धा जिले में 1 हजार 712, वाशिम जिले में 2 हजार 124, गोंदिया में 1 हजार 928 तथा गडचिरोली जिले में 702 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है.
-
मंगलवार को विदर्भ में मिले मरीज
जिला मरीज मौत
नागपुर 3758 54
अमरावती 311 1
यवतमाल 327 7
चंद्रपुर 492 2
वर्धा 385 10
भंडारा 868 8
गोंदिया 390 2
गडचिरोली 148 0
बुलढाणा 891 2
अकोला 233 4
वाशिम 167 2
कुल 7,970 92