देशभर से अमरावती में पहुंचे 798 कबड्डी पटु
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी का कल विधिवत उद्घाटन
* विभागीय खेल संकुल में बढिया तैयारियां
अमरावती/दि.9 – 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी (आयु सीमा 14) लडके और लडकियों का आयोजन स्थानीय विभागीय खेल संकुल में किया गया है. मुकाबले आज शाम से शुरु हो रहे हैं. स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ कल 10 दिसंबर को शाम 5 बजे सीईओ संजीता मोहपात्रा विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में करेगी. स्पर्धा हेतु समस्त भारत से 57 टीमें यहा पधारी है. कुल 798 खिलाडी पहुंचे हैं. कबड्डी का राष्ट्रीय उत्सव अंबानगरी में हो रहा है.
यह जानकारी खेल उपसंचालक विजय संतान ने दी और बताया कि, आने वाले खिलाडियों और प्रशिक्षकों तथा पंच व सामनाधिकारियों हेतु लोनिवि, एसजीएफआई और विभागीय क्रीडा संकुल में रहने व भोजन का प्रबंध किया गया है. खेल संकुल के इनडोर हॉल में फ्लड लाइट में सुबह और शाम के सत्र में मुकाबले होंगे.
* लडकियों की 27 टीम
विभिन्न राज्यों से लडकियों की 27 और लडकों की 30 टीमें आयी है. जिसमें बंगाल से लेकर पंजाब हरियाणा और दक्षिण में केरल तक अनेक राज्यों से टीमें आयी है.
* 3 दिनों में 180 मैचेस
3 दिनों में लीग कम नॉकआउट पद्धति से कुल 180 कबड्डी मुकाबले होंगे. विजेता को आयोजन समिति ट्रॉफी देकर सम्मानित करेगी. आयोजन को सफल बनाने विजय संतान की अध्यक्षता में विविध समितियां गठीत की गई है. जिनमें जीतू ठाकुर, गणेश जाधव, घनश्याम राठोड, लता गुप्ता, बालकृष्ण महानकर, सतीश भट, प्रदीप शेटीये, संजय पांडे, संजय कथलकर, लक्ष्मीशंकर यादव, विजय खोकले, संतोष विघ्ने, वैशाली इंगले, त्रिवेणी बांते, अनूप वानखडे, विजया खोत सहित अनेक खेल व युवा मामलों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल है. विजय संतान ने बताया कि, स्पर्धा के लिए पुलिस, रेल, मनपा, स्वास्थ्य विभाग का बराबर सहयोग मिल रहा है.