अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

29 को सातवीं अमरावती मैराथॉन

3 हजार धावक लेंगे हिस्सा

अमरावती/दि.27- आगामी रविवार 29 सितंबर को मैराथॉन एसोसिएशन द्वारा अमरावती में सातवीं मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अमरावती सहित राज्य के महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के 3 हजार से अधिक स्पर्धकों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. यह मैराथॉन स्पर्धा 21, 10 व 5 किमी की दूरी हेतु आयोजित की जाएगी. जिसके तहत 21 व 10 किमी वाली स्पर्धा में सभी आयु वर्ग के स्पर्धक हिस्सा ले सकेंगे. वहीं 5 किमी वाली स्पर्धा बच्चों के लिए एवं फिटनेस हेतु सभी आयु वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी.
इस संदर्भ में मैराथॉन एसोसिएशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 किमी वाली स्पर्धा रविवार की सुबह 6 बजे से शुरु होगी. इसके उपरान्त सुबह 6.15 बजे 10 किमी वाली पॉवर रन, सुबह 6.30 बजे बच्चों हेतु 5 किमी वाली दौड तथा 6.40 बजे 5 किमी वाली फिटनेस रन स्पर्धा का प्रारंभ होगा. इस मैराथॉन स्पर्धा के दौड मार्ग में शारीरिक वेदना शामक स्पे्र जगह-जगह उपलब्ध रखे जाएंगे. साथ ही मैराथॉन स्पर्धा को सुचारु ढंग से संपन्न कराने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय के जरिए यातायात पुलिस की सहायता ली जाएगी.

* इस तरह होगी स्पर्धा
इस मैराथॉन मार्ग में पंचवटी व इर्विन चौक परिसर में धावकों पर पुष्पवर्षा की जाएगी. साथ ही धावकों का उत्साह बढाने हेतु मैराथॉन मार्ग पर जगह-जगह तुतारी बजाते हुए धावकों का स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा मैराथॉन शुरु होने से पहले वार्मअप हेतु मैराथॉन के स्टार्ट प्वॉईंट पर झुंबा का आयोजन किया जाएगा. मैरेथॉन मार्ग में 7 से 8 स्थानों पर वॉटर स्टेशन रहेंगे. जहां एनर्जल पाउडर, पानी, खजूर, केले व चाकलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button