अमरावती/दि.11 – मनपा कर्मचारियों द्बारा सातवा वेतन लागू किए जाने के अनेकों बार मांग की गई थी. इस संदर्भ में मनपा की आमसभा में ठहराव भी लिया गया था जिसमें मनपा की आर्थिक परिस्थिति के अनुसार कर्मचारियों को सातवा वेतन लागू किए जाने के संदर्भ में ठहराया गया था. उसके अनुसार कर्मचारियों को मई 2021 से सातवा वेतन लागू किया गया. जून महीने में कर्मचारियों को दिए जाने वाला वेतन बढाकर दिया जाएगा. अब महापालिका में कार्यरत कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षकों को 11 करोड रुपए वेतन स्वरुप दिए जाएंगे.
अब तक छटवें वेतन आयोग अनुसार महापालिका में सभी कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन के लिए 9.50 करोड रुपए खर्च हो रहे थे. अब सातवा वेतन आयोग लागू किए जाने पर 1 करोड 30 लाख रुपए खर्च होंगे. सातवा वेतन की वजह से अब महानगरपालिका की तिजोरी पर अतिरिक्त भार होगा. महानगरपालिका अंतर्गत 2084 सेवानिवृत्त व फैमली पेंशनधारक है इन कर्मचारियों को छटवें वेतन आयोग अंतर्गत अब तक 2 करोड 66 लाख 19 हजार 268 रुपए दिए जा रहे थे. इसमें अब सातवा वेतन लागू किए जाने पर 37 लाख 68 हजार 109 रुपए की वृद्धि हुई है.
महानगरपालिका अंतर्गत 379 सेवानिवृत्त शिक्षक व 151 फैमली पेंशनधारक ऐसे कुल मिलाकर 530 पेंशनधारक है. जिन्हें सेवानिवृत्ती पर अब तक छटवे वेतन आयोग अंतर्गत 89 लाख 19 हजार 189 रुपए खर्च हो रहा था. अब सातवा वेतन आयोग लागू किए जाने पर 1 करोड 6 लाख 83 हजार 993 रुपए खर्च होगा. सातवे वेतन का लाभ इन कर्मचारियों को जून 2021 से मिलेगा जिसमें 55 लाख 32 हजार 913 रुपए की वृद्धि हुई है. सातवा वेतन लागू किए जाने पर सभी कर्मचारियों ने मनपा का आभार व्यक्त किया.
मनपा परिसर में खुशी की लहर
अनेकों बार मनपा कर्मचारियों ने सातवे वेतन आयोग लागू करवाने की मांग की थी. जिसमें जून महीने से इन कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग लागू किए जाने पर वेतन बढाकर मिलेगा. इसको लेकर कर्मचारियों में उत्साह का वातवारण बना है तथा परिसर में खुशी व्यक्त की जा रही है.
मनपा आयुक्त का नियोजन
अमरावती महानगरपालिका को शासन की ओर से जीएसटी अनुदान के रुप में 12 करोड 33 लाख रुपए प्राप्त होते है. सातवा वेतन लागू किए जाने पर अब इस अनुदान की राशि में से 11 करोड वेतन के रुप में खर्च होंगे बाकि 1 करोड 33 लाख में से अन्य ठेकेदारी कर्मचारियों के लिए वेतन का प्रावधान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया.
1259 कर्मचारी और साढे चार करोड रुपए वेतन
मनपा के विविध विभागों में प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक 1259 कर्मचारी कार्यरत है. उन्हें छटवे वेतन आयोग अंतर्गत अब तक 3 करोड 76 लाख रुपए दिए जा रहे थे. अब सातवा वेतन लागू किए जाने पर 75 से 76 लाख रुपए की वृद्धी की संभावना है. अब इन कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन की राशि 4 करोड 51 लाख रुपए होगी.