ऑनलाइन ट्रेडिंग में 8.56 करोड की धोखाधडी
अकोला के व्यापारी को मुंबई के तीन आरोपियों ने फंसाया
अनाज मार्केट के व्यापारियों में फैली दहशत
अमरावती-/ दि.14 एनसीडी ई एक्स में अनाज के ट्रेडिंग में अकोला के व्यापारी के साथ 8 करोड 56 लाख रुपए की धोखाधडी किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में अकोला के रामदास पुलिस थाने में मुंबई के आरोपी निशित बजोरिया और उसकी पत्नी ममता निशित बजोरिया तथा निशित की साली सुरभी मल्ल (पश्चिम बंगाल) के खिलाफ धोखाधडी करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुशल दीपक अग्रवाल की अकोला के किर्ती नगर में प्राईम वेंचर नामक फर्म है. इस फर्म से वे एनसीडी ई एक्स के माध्यम से अनाज ट्रेडिंग का कारोबार करते है. इस बीच उनकी पहचान मुंबई के निशित बजोरिया से हुई. दोनों साथ में मिलकर अनाज ट्रेडिंग करते थे. इस वजह से कुशल अग्रवाल ने मुंबई में उनके सीए भाई के पास अकाउंट का लेखाजोखा भी करवाया था. इसके बाद परफेक्टीव कंपनी के नाम पर अनाज टे्रडिंग का कारोबार करने लगे. शुरुआत में अनाज टे्रडिंग का कारोबार ठिकठाक चला. इसके बाद कंपनी के नाम पर बैंक अकाउंट अलग से शुरु किया. जब कुशल अग्रवाल को संदेह हुआ तो, उन्होंने मुंबई जाकर जानकारी हासिल की. तब उनके साथ धोखाधडी होने की बात सामने आयी. निशित बजोरिया के साथ तीन लोगों ने मिलकर कुशल अग्रवाल को अब तक 8 करोड 56 लाख 99 हजार 155 रुपए का चुना लगाया. कुशल अग्रवाल की शिकायत पर अकोला के रामदास पेठ पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया. यह मामला सामने आते ही अकोला के अनाज ट्रेडिंग व्यवसायियों में खलबली मच गई है.