
अमरावती/दि.28– संतरा खरीदी के व्यवहार में जिले के शिरजगांव कस्बा के व्यापारी के साथ 8 लाख 65 हजार 680 रुपए की जालसाजी की गई. संबंधित व्यापारी का नाम असलम बेग मतीन बेग 29 है.
असलम बेग की शिकायत पर शिरजगांव कस्बा पुलिस ने संदिग्ध मुंबई के कुरला ईष्ठ निवासी अशरफ जमील खान (42), शेख असलम शेख हुसैन (46), जाकीर खान (35) और हुसैन शेख (60) नामक चारों एजेंट के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. 30 अगस्त 2024 से 14 दिसंबर 2024 की कालावधि में यह व्यवहार हुआ है. मुंबई के चारों कमिशन एजेंट के रुप में काम करते है. उन्होंने शिरजगांव कस्बा निवासी असलम बेग से संतरे का माल खरीदने बाबत व्यवहार किया. इसके लिए मुंबई के इन चारों एजेंटों ने 9 लाख 88 हजार रुपए नकद असलम बेग को दिये. शेष 8 लाख 65 हजार का एक धनादेश असलम बेग को दिया. इस धनादेश पर संदिग्धों ने फर्जी हस्ताक्षर किये थे. इस कारण धनादेश बैंक में विड्रॉल नहीं हुआ. मुंबई के कमीशन एजेंट ने अपने साथ जालसाजी की रहने का आरोप असलम बगे मतीन बेग ने शिरजगांव कस्बा थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध चारों कमीशन एजेंट के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.