उर्वशी नगर में 8.92 लाख रुपए की चोरी
शातीर चोरों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के बंद मकान को बनाया निशाना
अमरावती/दि. 21 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कठोरा रोड स्थित उर्वशी नगर के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के बंद मकान को निशाना बनाते हुए शातीर चोर ने सोने-चांदी के आभूषण व नकद राशि सहित कुल 8 लाख 92 हजार 579 रुपए का माल चुरा लिया. इस घटना से पुलिस महकमें में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक उर्वशी नगर निवासी अशोक किसनराव बनसोड (67) नामक सेवानिवृत्त कर्मचारी शनिवार 19 अक्तूबर की रात 9.30 बजे अपने बेटे राकेश के साथ पत्नी किटुकले हॉस्पिटल में भर्ती रहने से मकान को ताला लगाकर डब्बा देने के लिए अस्पताल गए थे. रविवार 20 अक्तूबर को दोनों पिता-पुत्र हॉस्पिटल से घर पहुंचे तब घर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. भीतर जाकर देखा तो बेडरुम की लोहे की आलमारी खुली पडी थी और सारा सामान अस्तव्यस्त पडा था. पत्नी के इलाज के लिए अलमारी के लॉकर में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए गायब दिखाई दिए. साथ ही 16 ग्राम की सोने की पांच अंगूठी, 24 ग्राम के दो मंगलसूत्र, 31 ग्राम की तीन चैन, 32 ग्राम की दो जोडी चूडियां, सोने के टॉप्स सहित कुल 8 लाख 92 हजार 579 रुपए का माल गायब दिखाई दिया. अशोक बनसोड ने तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. साथ ही क्राईम ब्रांच के दल के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व श्वान पथक की भी सहायता ली गई. पुलिस ने धारा 331 (3), 331 (4), 305 (ब) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.