* गिरफ्तार 5 में से 4 को करेंगे अदालत में पेश
अमरावती/ दि.1 – बीते मंगलवार 21 जून की रात अमरावती तहसील कार्यालय के सामने परिसर में उमेश कोल्हे की हत्या की बेरहमी से हत्या की गई. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस हत्या के अपराध में पहले चार और फिर छह लोगों का नाम सामने आया था, परंतु हत्या में आठ लोगों का हाथ होने की बात उजागर हुई है. अब पुलिस फरार तीन हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. चार आरोपियों की पुलिस कस्टडी समाप्त होने के कारण उन्हें आज शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पांचों आरोपी पुलिस कस्टडी में है.
बता दें कि, अमित मेडिकल के संचालक उमेश कोल्हे को न्यू हाईस्कूल में ही गेट के सामने रात 10 बजे घेरकर हत्या कर डाली थी. उस समय वे उनकी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे. उस समय नकाबपोशों ने हमला कर हत्या कर डाली थी. तहकीकात करते हुए पुलिस ने 23 जून की शाम लालखडी परिसर में रहने वाले मुदस्सीर अहमद व सुफियान नगर निवासी शाहरुख पठाण को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. उन्हें अदालत ने 28 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. 28 जून को फिर से अदालत में पेश किया गया. फिर उन्हें समयावधि बढाकर 1 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. इस बीच इस मामले से जुडे बिस्मिला नगर निवासी अब्दुल तौफिक उर्फ नानू व यास्मीन नगर निवासी शोएब खान उर्फ भुर्या को 24 जून के दिन गिरफ्तार किया था. उन्हें अदालत ने 29 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. 29 को दोनों आरोपियों को अदालत ले जाया गया. उन्हें 2 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. इस बीच चारों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पांचों आरोपी मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी आतिफ रसीद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार पांचों आरोपियों से की गई कडी पूछताछ में उस हत्याकांड में और तीन आरोपी शामिल होने और उनके नाम पुलिस के सामने आये है. अब सिटी कोतवाली पुलिस उन तीनों हत्यारों की तलाश सरगर्मी के साथ कर रही है. उन आरोपियों को एक या दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के अनुसार उमेश की हत्या में आठ आरोपी शामिल होने की बात उजागर हुई है.