अमरावतीमहाराष्ट्र

पकड वारंट की दो महिलाओं सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

मोर्शी पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.26– विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद अधिक से अधिक पकड वारंट के आरोपी गिरफ्तार करने के आदेश मिलने के बाद मोर्शी पुलिस के दल ने विशेष अभियान चलाते हुए न्यायालय में तारीख पर उपस्थित न रहनेवाले पकड वारंट के 6 पुरुष और 2 महिला ऐसे 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लगातार ऑलआऊट ऑपरेशन व फरार व पकड वारंट के आरोपियों को पकडने में लगी हुई थी. इस अभियान के तहत आज मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर व मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आकाश शिवणकर, रवि तायडे, जमादार सुनील गावडे, श्यामसिंग चुंगडा, विजय वागतकर, मंगेश श्रीराव, गोपाल घाटे, स्वप्नील बायस्कर, छत्रपति करपते व विद्या कावरे के दल ने विशेष अभियान के दौरान मोर्शी थाना क्षेत्र में रहनेवाले और काफी साल से न्यायालय में तारीख पर पेश न होनेवाले पकड वारंट के 6 पुरुष और 2 महिला आरोपियों को पकडकर न्यायालय में पेश किया.

Back to top button