अमरावती

8 को नागपुर में ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन

परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ का 22 वां अखिल भारतीय आयोजन

अमरावती/ दि.27 – परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ व्दारा ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं के विवाह योग्य युवक-युवतियों व उनके अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी 8 जनवरी को नागपुर में 22 वें अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन ‘मिलाप-2023’ का आयोजन किया जा रहा है. यह अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन नागपुर के सीताबर्डी में झांसी रानी चौक से नार्थ अंबाझरी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन के अमृत भवन में 8 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से शुरु होगा. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं के विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय देेने हेतु उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों व्दारा स्वयं मंच पर उपस्थित होकर अपना परिचय दिया जाएगा. साथ ही उनका विवरण स्लाइड शो के माध्यम से भी दिखाया जाएगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ व परिचय सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि, ‘मिलाप-2023’ को ब्राह्मणोचित रिती से वृहद स्वरुप प्रदान किया जाएगा. साथ ही नागपुर नगर के बाहर से आने वाले अतिथियों के विश्राम व रुकने की व्यवस्था आयोजकों व्दारा नि:शुल्क तौर पर की जाएगी. साथ ही सम्मेलन में पधारने वाले सभी विप्र समाज बंधुओं के भोजन की व्यवस्था भी आयोजन स्थल पर की जाएगी. इस सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों का विवरण परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ की वेबसाइट ‘ब्राह्मण मिलाप’ तथा परिचय सम्मेलन आयोजन समिति व्दारा प्रकाशित की जाने वाली ‘मिलाप’ पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा. इस आयोजन में शामिल होने हेतु इच्छुक प्रतिभागियों व्दारा 5 जनवरी 2023 तक अपना पंजीयन कराया जा सकता है.
आयोजन की सफलतार्थ परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ (नागपुर) के अध्यक्ष विश्वजीत भगत, महासचिव संजय चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष सीए अतुल देव, परिचय सम्मेलन आयोजन समिति-2023 के अध्यक्ष पं. रामनारायण मिश्र, मुख्य संयोजक पं. अनिल मदनलाल शर्मा व सहसंयोजक राकेश मिश्रा, डॉ. प्रभावती वाजपेयी, प्रियंका तिवारी, अशोक राजदेरकर व हेमंत शर्मा व्दारा महत प्रयास किये जा रहे है.

अमरावती में तीन स्थानों पर पंजीयन फॉर्म उपलब्ध
आगामी 8 जनवरी को नागपुर में आयोजित होने जा रहे 22 वें अखिल भारतीय सर्वभाषीय ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक विवाह योग्य ब्राह्मण युवक-युवतियों व उनके अभिभावकों हेतु अमरावती में भी तीन स्थानों पर पंजीयन फॉर्म उपलब्ध कराये गए हैं. जिसके तहत चित्रा चौक पर श्याम शर्मा (9422190873), जयस्तंभ चौक पर दीपक मानका (9422184007) तथा जवाहर गेट परिसर में नितेश पाण्डेय (8390869377) से संपर्क करते हुए पंजीयन फॉर्म के साथ ही आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Related Articles

Back to top button