आज संभाग में कोविड से 8 की मौत
अकोला के 6 तथा अमरावती व यवतमाल के 1-1 व्यक्ति ने दम तोडा
* संभाग में आज 1197 की रिपोर्ट पॉजीटीव
* 1495 मरीज कोविड मुक्त भी हुए
अमरावती/दि.3– बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती संभाग के पांचों जिलों में कुल 8 लोगों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई है. जिनमें सर्वाधिक 6 मृतक अकोला जिले से वास्ता रखते थे. इसके अलावा आज अमरावती व यवतमाल जिले में भी कोविड संक्रमण के चलते 1-1 मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा आज संभाग में कुल 1 हजार 197 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें अमरावती के 241, अकोला के 122, यवतमाल के 124, बुलडाणा के 623 तथा वाशिम के 87 मरीजों का समावेश है. वहीं आज संभाग में 1 हजार 495 मरीज कोविड मुक्त भी हुए. जिनमें अमरावती के 460, अकोला के 121, यवतमाल के 259, बुलडाणा के 507 व वाशिम के 148 व्यक्तियों का समावेश था.
* जिले में 1878 एक्टिव पॉजीटीव
आज अमरावती जिले में 241 नये संक्रमित मरीज पाये जाते ही अब एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या अब 1 हजार 878 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 1 हजार 29 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 849 मरीजों का समावेश है. इनमें से 92 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 957 व ग्रामीण क्षेत्र में 829 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है.
* पॉजीटिविटी रेट 18.55 व रिकवरी रेट 96.66 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 299 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 18.55 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 96.66 फीसद के स्तर पर है.