
* प्रतिमाह 60 हजार रुपए मानधन मिलेगा
अमरावती/दि.19– राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय नागरी स्वास्थ्य अभियान के लिए महानगर पालिका क्षेत्र के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए 8 डॉक्टरों की नियुक्ति स्वास्थ्य सेवा मंडल द्बारा की गई है. अकोला के स्वास्थ्य सेवा उपसंचालक डॉ. राजकुमार चव्हाण ने 12 अप्रैल को संबंधित नियुक्ति आदेश जारी किये है.
जिन 8 डॉक्टरों को ठेका पद्धति पर मनपा अंतर्गत 8 शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त किया गया है. उन्हें 7 दिनों के भीतर अपने नियुक्ति स्थान पर हाजिर होना है. अन्यथा संबंधित आदेश रद्द हो जाएंगे. उसी प्रकार संबंधित सभी 8 डॉक्टरों को ठेका पद्धति पर मिली यह नियुक्ति 30 जून 2022 तक के लिए है. इसके बाद उनकी सेवा खत्म हो जाएंगी. इन डॉक्टरों को प्रत्येकी 60 हजार रुपए प्रतिमाह मानधन मिलेगा.
* इन डॉक्टरों का हुआ चयन
नाव अस्पताल
डॉ. मनीषा अग्रवाल शहरी स्वास्थ्य केंद्र, वडाली.
डॉ. निगार फातेमा यंग मुस्लिम एसो. अस्पताल.
डॉ. सचिन भालावी दस्तुर नगर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र.
डॉ. विशाखा कोठीकर जिला स्त्री अस्पताल
डॉ. आशिष जायभाये आइसोलेशन अस्पताल.
डॉ. प्रशांत सिरसाठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र, विलास नगर.
डॉ. अकीब अहमद हैदरपुरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र.
डॉ. हितेश सुर्वे शहरी स्वास्थ्य केंद्र, भाजीबाजार.