अमरावती

भाजी बाजार के 27 इलाकों में 8 घंटेें का लोडशेडिंग

बिजली अभियंता को प्राप्त हुई समय सारणी

* शहर के कडबी बाजार, बडनेरा व वडाली वासियों को भी शॉक
अमरावती/दि.31– एक ओर सुरज की तपन बढ रही है. जिससे बिजली की डिमांड बढी है. दुसरी ओर बढती डिमांड पूर्ण करने में कम पड रहे बिजली विभाग ने बिजली वितरण का संतुलन बनाये रखने के लिए लोडशेडिंग के टाईम टेबल की घोषणा कर दी है. आज गुरुवार को बिजली विभाग से जारी आदेश के तहत शहर के भाजी बाजार के 27 इलाकों समेत कडबी बाजार, बडनेरा व वडाली के कई इलाकोें में भी 8 घंटे का लोडशेडिंग करने की तैयारी बिजली विभाग ने कर ली है. आज जारी हुए लोडशेडिंग के समय सारणी पर आंशिक रोक लगाई गई है, लेकिन आगामी दिनों में इस समय सारणी अनुसार लोडशेडिंग किया जाएगा, ऐसी जानकारी शहर के भाजी बाजार सेंटर के बिजली अभियंता बारब्दे ने दै.अमरावती मंडल को बतायी.

* इस तरह किया जाएगा लोडशेडिंग
  क्षेत्र     सुबह           शाम
जी-1    6 से 10       3.45 से 7.30
जी-2    6 से 10.30   3.30 से 7.30
जी-3    6 से 10.45   3 से 7.30

* इन क्षेत्रों का समावेश
आज शहर के भाजी बाजार बिजली सेंटर अंतर्गत इलाकों में किये जाने वाले लोडशेडिंग को लेकर प्राप्त समय सारणी में इस क्षेत्र का जी-1 से लेकर जी-3 तक के तीन चरणों में विभाजन कर लोडशेडिंग की समय सारणी घोषित की गई है. जी-1 क्षेत्र में भाजी बाजार सेंटर अंतर्गत पठाण चौक, तालाबपुरा, भाजी बाजार, कमेला ग्राउंड, नालसाबपुरा, नागपुरी गेट का समावेश है. जी-2 क्षेत्र में खोलापुरी गेट, बाबा चौक, पाटीपुरा, छाया नगर, ताज नगर, रोशन नगर, मद्रासी बाबा नगर, रहमतनगर व हैदरपुरा शामिल है. वहीं जी-3 क्षेत्रों में इमाम नगर, लालखडी, बिसमिल्ला नगर, हाजरा नगर, अकबर नगर, गौसनगर, मुजफ्फरपुरा, ताज नगर नं. 1 व 2, अलीम नगर तथा गुलजार नगर का समावेश है. इसी तरह की लोडशेडिंग समय सारणी शहर के अन्य सेंटरों को भी जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button