अमरावती

कल की बारिश में 8 घरों को नुकसान

अमरावती/दि.25- जिला प्रशासन ने 25 जुलाई को बीते 24 घंटे दौरान बारिश से हुए नुकसान का प्राथमिक आंकलन जारी किया है. जिसके अनुसार कोई जनहानी अथवा पशु हानी नहीं हुई. किंतु चिखलदरा, दर्यापुर, भातकुली, अंजनगांव सुर्जी में 8 घरों को क्षति पहुंची है. बाकी फसलों का इस दौरान कोई नुकसान का अंदाजा नहीं है. 2.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.

Back to top button