अमरावतीमहाराष्ट्र

8 दुपहिया पहचानकर ले जाएं

पुलिस ने किया लोगों से आवाहन

* लावारिस अवस्था में मिले यह वाहन
अमरावती/दि. 17– बडनेरा पुलिस ने विविध भागों से लावारिस जब्त किए गये 8 दुपहिया पहचानकर ले जाने का आवाहन आवाम से किया है. इन दुपहिया का ब्यौरा देते हुए तत्काल थाने से संपर्क करने की विनती वरिष्ठ निरीक्षक पुनीत कुलट ने की है.
वाहन और उसके नंबर इस प्रकार है -हीरो पेंशन प्रो- एमएच 27 एटी -3912, हीरो होंडा स्प्लेंडर आर जे13एसए-7589, बजाज डिस्कव्हर एमएच 27एएस-54-2, हीरो स्प्लेन्डर- एमएच 30एक्यू- 3722, हीरो होंडा पेंशन -एमएच 37सी- 2124, हीरो होंडा स्प्लेंडर एमएच 49ए- 2237, हीरो होंडा स्प्लेन्डर प्लस -आजेडएजेउओएफओ- 41510, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस- एमएच 27 एन- 5652.

Back to top button