ई-चालान के जरिये जमा हुए पौने 8 लाख रूपये
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विगत 21 सितंबर को शहर पुलिस की यातायात शाखा द्वारा ई-चालान धारक वाहन चालकोें व धारकों से अपने चालान की रकम अदा करने का आवाहन किया गया था. जिसके पश्चात 22 से 25 सितंबर तक शहर यातायात शाखा में 6 लाख 48 हजार 300 रूपये के चालान अदा किये गये. वहीं 25 सितंबर को लोक अदालत के दौरान 531 वाहनधारकों ने प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर 1 लाख 31 हजार 500 रूपये का शुल्क अदा किया. इस जरिये कुल 7 लाख 79 हजार 800 रूपये की दंड राशि जमा हुई है.
बता दें कि, जारी वर्ष में 1 जनवरी से 25 सितंबर तक 1 लाख 12 हजार 856 वाहन धारकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते ई-चालान की कार्रवाई की गई. जिनसे अब तक 1 करोड 1 लाख 29 हजार 400 रूपये का दंड वसूल किया जा चुका है. उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी शहरवासियों से आवाहन किया कि, सभी लोग यातायात संबंधी नियमों का पालन करते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करे, ताकि दंडात्मक कार्रवाई करने की नौबत ही न आये.