
अमरावती/दि.17– सोशल मीडिया पर तीन बच्चों की मां रही अमरावती की एक महिला की पहचान एक व्यक्ति से हुई. संदिग्ध ने उसे शादी का प्रलोभन देकर लैंगिक शोषण किया. पश्चात महिला से 8 लाख रुपए लेकर संदिग्ध भाग गया. आरोपी युवक का नाम औरंगाबाद निवासी संदीप चव्हाण (33) है. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एक वर्ष पूर्व अमराती के एक महिला की पहचान सोशल मीडिया के जरिए संदिप चव्हाण के साथ हुई. यह पहचान दोस्ती में बदल गई. सोशल मीडिया पर उनमें संवाद जारी रहा. पश्चात संदिग्ध संदीप ने महिला को मुलाकात के लिए आने की बात कर एक कमरा किराए से देखने कहा. संदिग्ध दोस्त के लिए कमरा न मिलने के लिए पीडित महिला ने अपने घर का एक कमरा संदिग्ध संदीप को रहने दे दिया. मार्च 2024 में संदिप महिला को मिलने के लिए घर पहुंचा और उसी के कमरे में रहने लगा. पीडित महिला घर पर अकेली रहते उसे शादी का प्रलोभन देकर प्रेमजाल में फंसाया. तीनों संतान की देखभाल करने का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. पश्चात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, ऐसा आरोपी पीडिता ने अपनी शिकायत में किया है. पश्चात जीतने दिन संदिग्ध अमरावती में था, उतने दिन तक उसने पीडिता के साथ शारीरिक संबंध रखे. पश्चात महत्व का काम रहने का बहाना बताकर वह अपने गांव भाग गया. एक माह बाद उसने पीडिता से पैसों की आवश्यकता रहने की बात कही. इस कारण पीडिता ने अब तक उसे 8 लाख रुपए भेजे. पश्चात उसने फोन उठाना और संपर्क करना बंद कर दिया. लिये हुए पैसे भी नहीं लौटाये, इस कारण पीडिता ने नांदगांव पेठ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने संदिग्ध संदिप चव्हाण के खिलाफ अत्याचार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. संबंधित व्यक्ति की मांग के मुताबिक सहायता करने के लिए महिला ने लोगों से उधार व कर्ज निकालकर पैसे संदीप चव्हाण को भेजे थे, ऐसा शिकायत में दर्ज किया गया है.
* मामला गंभीर
विवाहित पीडिता की शिकायत गंभीर स्वरुप की रहने से तत्काल मामला दर्ज किया गया है. संदिग्ध संदीप चव्हाण फरार हो गया है. उसका पूरा पता भी अब तक नहीं मिला है.
– महेंद्र अंभोरे,
थानेदार, नांदगांव पेठ.