अमरावती दि.6 – संभाग के अमरावती, यवतमाल, अकोला, वाशिम व बुलडाणा इन पांच जिलों में यातायात पुलिस ने विगत एक वर्ष के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले करीब 7 लाख 83 हजार 635 अनुशासनहीन वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही उनसे 19 करोड 42 लाख 36 हजार 250 रूपयों का दंड वसुल किया है. दंड की यह पूरी राशि ई-चालान के जरिये दंड स्वरूप में लगायी गई है.
बता दें कि, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का कडाई से पालन हो और नियमों के उल्लंघन की वजह से कोई हादसा घटित न हो, इस बात के मद्देनजर जिला एवं थाना स्तर पर यातायात पुलिस की तैनाती की जाती है. जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ केंद्रीय मोटर वाहन कानून के प्रावधानानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. वहीं अब दिसंबर 2021 से समूचे राज्य में संशोधित केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानानुसार यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अमरावती पुलिस रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा तथा रेंज में शामिल पांचों जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षकों व कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों को अमल में जाने और नियमों का उल्लंघन होने पर दंडात्मक कार्रवाई करने का कार्य किया जा रहा है.
* संभाग में 316 डिवाईस
इससे पहले यातायात विभाग द्वारा चालान बुक के जरिये दंड वसूल किया जाता था.किंतु अब सीधे मोबाईल पर ई-चालान भेजकर दंड की वसूली की जाती है. जिसके लिए अमरावती ग्रामीण पुलिस को 50, वाशिम को 53, बुलडाणा को 65, अकोला को 58 तथा यवतमाल जिला यातायात पुलिस को सर्वाधिक 90 डिवाईस दिये गये है.
बॉक्स
* कहां कितने चालान व दंड राशि
जिला चालान दंड राशि
वाशिम 1,90,113 5,61,94,550
अमरावती ग्रामीण 1,59,413 3,94,70,300
बुलडाणा 1,57,502 3,62,36,050
अकोला 1,38,785 3,19,20,600
यवतमाल 1,37,822 3,04,14,750