अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फोन चुरा कर खाते से उडा दिए आठ लाख

शारदा नगर की घटना

अमरावती/दि.15- चौधरी चौक के फूल मार्केट से शारदा नगर निवासी शिकायतकर्ता का मोबाइल हैंडसेट चुराकर उनके बैंक खाते से 8 लाख 62 हजार की रकम उडा देने का मामला उजागर हुआ है. सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है.
66 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत के अनुसार उनका 1प्लस सीई लाईट फोन उडाकर अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी के खाते से 862200 रुपये उडा दिए. बैंक खाते से रकम दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने की शिकायत उन्होंने पुलिस में दी है. यह घटना 31 अक्तूबर की दोपहर 1.30 बजे हुई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) और 318(4) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर छानबीन शुरु की है. मामला सायबर पुलिस को सौंपा जाएगा. ऐसा लगता है. बैंक खातों से रकम चुराने की घटनाएं लगातार पनप रही है.

Back to top button