अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चौथे दिन 8 उतरे मैदान में

54 लोगों ने उठाए 80 नामांकन

* भाजपा के प्रवीण तायडे ने अचलपुर से भरा परचा
अमरावती/ दि.25 – विधानसभा चुनाव के नामांकन के चतुर्थ दिवस पर जिले में 6 क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल कर दिया है. वहीं 54 लोगों ने 80 परचे खरीदे. दो विधानसभा क्षेत्र तिवसा और मेलघाट का आज के ब्यौरे का इंतजार था.
प्रशाासन द्बारा दिए गये आंकडों के अनुसार अमरावती से आज एक महिला ने नामांकन दाखिल किया. वहीं चार लोगों ने नामांकन के 6 सेट खरीदे. अचलपुर सीट से 8 लोगों ने 13 नामांकन उठाए. महायुति के अधिकृत उम्मीदवार प्रवीण तायडे ने कमल निशानी की उम्मीदवारी बडे तामझाम और जोश खरोश के साथ दाखिल की. उनके साथ भाजपा के कई बडे नेता और असंख्य कार्यकर्ता मौजूद रहने की जानकारी परतवाडा हमारे संवाददाता संजय अग्रवाल ने दी.
मोर्शी से 6 लोगों ने 10 नामांकन खरीदे. वहीं बडनेरा में आज भी सर्वाधिक 23 नामांकन खरीदे गये. 20 लोगों ने अपने उम्मीदवारों के वास्ते यह नामांकन सेट उठाए हैं. धामणगांव रेलवे में चार लोगों ने 8 की संख्या में फार्म उठाए हैं. कल शनिवार और परसो रविवार को छुट्टी रहेगी. जिससे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया हेतु सोमवार और मंगलवार यह दो दिन ही शेष रहेंगे.

अचलपुर से आज 9 नामांकन उठे
अचलपुर से संजय अग्रवाल ने बताया कि नामांकन उठानेवालों में अजिंक्य दादाराव फाटे, शिवचरण चेडे, अब्दुल मजीद शेख करीम, जगदीश तायडे, मो. सिद्दीकी, बाबाराव हिरोले, मनोज मोरसे ने कुल 9 परचे उठाए.
तिवसा से आज दो और प्रत्याशियों कमलसिंह चितोडिया व प्रदीप महाजन ने नामांकन दाखिल किया. वहां से मविआ प्रत्याशी यशोमती ठाकुर ने गुरूवार को लावलश्कर के साथ परचा दाखिल किया था. तिवसा से 12 लोगों ने आज 19 परचे खरीदे.

Related Articles

Back to top button