अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पथराव व तोडफोड मामले में और 8 धरे गये

शहर पुलिस लगातार चला रही है धरपकड अभियान

अमरावती/दि.13– विगत सोमवार 11 मार्च को संभागीय राजस्व आयुक्तालय के समक्ष आंदोलन के दौरान पुलिस कर्मियों पर पथराव करने के साथ ही पुलिस एवं दमकल वाहनों के साथ तोडफोड करने के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके चलते इस मामले में पकडे गये आरोपियों की संख्या 10 पर जा पहुंची है. बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने 1 हजार से 1500 ज्ञात-अज्ञात महिला व पुरुष आरोपियों को नामजद कर रखा है और सभी आरोपियों को पकडने हेतु व्यापक स्तर पर धरपकड अभियान चलाया जा रहा है.

इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस पार्टी पर पथराव करते हुए पुलिस कर्मियों को घायल करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पूर्णा लक्ष्मण वानखडे (38, कुंभारगांव), राष्ट्रपाल समाधान रजाने (34, कुंभारगांव), दिनकर गुणवंतराव रायबोले (58, पांढरी खानमपुर), महादेव रमेश वाकपांजर (38, पांढरी खानमपुर), अजय विजय बावस्कर (28, खिरगव्हाण), सुनील हिम्मतराव सरदार (45, खिरगव्हाण), दिनेश हिम्मतराव सरदार (43, खिरगव्हाण) तथा प्रेमदास अण्णाजी तायडे (54, बोराला) को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में इससे पहले बजरंग नागोराव राक्षसकर (42) व रवींद्र रामदास रायबोले (58) नामक दो आरोपियों को पुलिस ने गत रोज ही गिरफ्तार कर लिया है. जिसके चलते इस मामले में पकडे गये आरोपियों की संख्या 10 पर जा पहुंची है. इसके अलावा पुलिस ने अन्य कुछ संदिग्धों की भी पहचान करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही ह

Related Articles

Back to top button