* ग्रामीण अस्पताल में भी रुग्णवाहिका प्राप्त
चांदुर रेलवे/दि. 12 – रुग्ण सेवा ही ईश्वर सेवा यह ब्रिदवाक्य ध्यान में रखकर और कोरोनाकाल में रुग्णवाहिका की कमी और उसके कारण मरीजों की हुई असुविधा को देखते हुए विधायक प्रताप अडसड ने विशेष प्रयास कर राज्य शासन की तरफ से 8 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध कर दी. इसका लोकार्पण समारोह बुधवार 11 दिसंबर को ग्रामीण अस्पताल में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर हुए लोकार्पण समारोह में विधायक प्रताप अडसड सहित तहसील की वैद्यकीय अधिकारी प्रियंका निकोसे, विस्तार अधिकारी विधाते, तहसील स्वास्थ अधिकारी माधुरी दुबे, पंचायत समिति सभापति प्रशांत भेंडे, बंडु हुते उपस्थित थे. रुग्णवाहिका यह मरीजों की सेवा के लिए दी गई है. इस सेवा में कोई लापरवाही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा भी विधायक अडसड ने इस अवसर पर कहा. कोरोनाकाल में मरीजों के लिए रुग्णवाहिका की महसूस हुई कमी को देखते हुए धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी सुविधा व उच्च दर्जे की रुग्णवाहिका उपलब्ध होने के लिए विधायक प्रताप अडसड ने शासन के पास प्रयास कर निर्वाचन क्षेत्र के तीनों तहसील के लिए 8 रुग्णवाहिका प्राप्त की. इसमें से एक रुग्णवाहिका चांदुर रेलवे ग्रामीण अस्पताल के लिए तथा आमला विश्वेश्वर, पलसखेड अस्पताल के लिए प्रत्येकी एक रुग्णवाहिका दी जानेवाली है. इसके अलावा धामणगांव तहसील के तलेगांव दशासर, मंगरुल दस्तगीर व अंजनसिंगी ग्रामीण अस्पताल को प्रत्येकी एक रुग्णवाहिका दी गई. साथ ही नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सातरगांव और धामक अस्पताल को भी प्रत्येकी एक रुग्णवाहिका दी गई. आनेवाले समय में निर्वाचन क्षेत्र के लोणी, पापड और वाढोणा गांव के अस्पताल के लिए भी रुग्णवाहिका उपलब्ध कर दी जानेवाली है, ऐसा भी विधायक प्रताप अडसड ने इस अवसर पर कहा.