अमरावती

अब तक 3100 में से 8 मरीज ब्लैक फंगस पीडित

जिले में कोविड मुक्त मरीजों का सर्वेक्षण शुरू

  • 4 का इलाज जारी, 4 को मिला डिस्चार्ज

  • जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – कोविड संक्रमण की चपेट में आने पश्चात इलाज के बाद कोविड मुक्त होनेवाले कई मरीजों के म्युकर मायकोसीस नामक फंगल इंफेक्शन से पीडित होने का काफी अधिक खतरा होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है और भविष्य के खतरे को ध्यान में रखते हुए जिले में कोविड मुक्त हो चुके 21 हजार लोगों का सर्वेक्षण करना शुरू किया गया है. इसमें से अब तक 3100 नागरिकों का सर्वेक्षण किया जा चुका है और इनमें से 8 लोग म्युकर मायकोसिस से पीडित रहने की जानकारी सामने आयी है. इसमें से 4 लोगों पर अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं चार लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है, ऐसी जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है.
कोविड संक्रमण से मुक्त होने के बाद कितने मरीजों में म्युकर मायकोसिस संक्रमण के लक्षण है, यह जाचने हेतु जिला एवं मनपा प्रशासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण शुरू किया गया है. जिसके तहत पहले चरण में 21 हजार कोविड मुक्त हो चुके लोगोें की जांच की जानी है. इसमें से अब तक 3 हजार 100 लोगों का सर्वे किया जा चुका है और सर्वे में 8 लोग म्युकर मायकोसिस से संक्रमित पाये गये है. जिसमें से 4 मरीजों पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 4 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गये है.

  • अब तक 167 मरीज मिले

बता दें कि, अमरावती जिले में म्युकर मायकोसिस से संक्रमित 167 मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से इस समय 51 मरीजोें का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं शेष मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये है. इस समय अमरावती शहर के इर्विन अस्पताल, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल, पीडीएमसी अस्पताल व बेस्ट अस्पताल सहित अन्य आठ निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस नामक बीमारी से पीडित मरीजोें का इलाज किया जा रहा है. ऐसी जानकारी भी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है.

Back to top button