अमरावतीमहाराष्ट्र

खामगांव से शेगांव महामार्ग पर हुई दुर्घटना में 8 यात्री घायल

घायलों में परतवाडा एसटी डिपो के चालक व वाहक का समावेश

अमरावती /दि.3– खामगांव-शेगांव महामार्ग पर बुधवार 2 अप्रैल पर तडके हुई बोलेरो, एसटी बस और ट्रैवल्स के बीच दुर्घटना में जिले के परतवाडा डिपो के चालक व वाहक सहित 8 यात्री घायल हो गये. ऐसी जानकारी एसटी के विभागीय नियंत्रक कार्यालय द्वारा दी गई.
जानकारी के मुताबिक तडके पुणे से परतवाडा की तरफ आने वाले एसटी बस क्रमांक एमएच-14/एलबी-2344 को एमएच-28/एटी-3314 क्रमांक की बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. पश्चात एसटी चालक ने बस रोक दी. उस समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही निजी बस क्रमांक एमएच-15/सीएक्स-4041 ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार 5 तथा निजी ट्रैवल्स में सवार एक यात्री व चालक-वाहन सहित 8 यात्री घायल हो गये. घटना की जानकारी एसटी के विभागीय नियंत्रक कार्यालय द्वारा दी गई. घायलों में परतवाडा डिपो का चालक, वाहक आशीष सुखदेव गवले, दत्ता रामकृष्ण मोरखडे, प्रतीक्षा मुकूंद वांगे, सुमन सुखदेव भोंडे, सुखदेव अमृत भोंडे, धनराज नागोराव उगले, प्रल्हाद शिवराम आवनकार, आशीष सुखदेव नवले, वंदना देवानंद पांडवकर और शालिनी पुरुषोत्तम शिणकर का समावेश है.

Back to top button