अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ग्रामीण क्षेत्र के 8 पीआई और 15 एपीआई इधर से उधर

कंट्रोलरुम के 7 अधिकारियों को सौंपा गया पुलिस स्टेशनों का प्रभार

अमरावती/दि. 1- ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बुधवार 31 जनवरी की रात को ग्रामीण क्षेत्र के कुल 23 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है. इनमें 8 पुलिस निरीक्षक और 15 सहायक निरीक्षकों का समावेश है. इनमें 7 निरीक्षक कंट्रोलरुम के हैं.
ग्रामीण कंट्रोलरुम के निरीक्षक प्रशांत मसराम को नियंत्रण कक्ष में रखा गया है. जबकि सुरेश म्हस्के को नियंत्रण कक्ष से तिवसा पुलिस स्टेशन के प्रभारी, नितिन देशमुख को दत्तापुर थाने का प्रभारी, प्रदीप शिरस्कर को अचलपुर प्रभारी, गिरीश ताथोड को साइबर पुलिस स्टेशन, सतीश पाटिल को जिला यातायात शाखा व जिला विशेष शाखा, सुनील सोलंके को नांदगांव खंडेश्वर का प्रभारी और साइबर पुलिस स्टेशन में कार्यरत अजय अहिरकर को चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन का प्रभारी किया गया है. इसके अलावा परतवाडा के सहायक निरीक्षक शिवहरी सरोदे को परतवाडा का प्रभारी बनाया गया है. अचलपुर के सहायक निरीक्षक सोपान भाईक को सरमसपुरा प्रभारी, अंजनगांव के सुनील पाटिल को पथ्रोट थाने का प्रभारी, विनोद धाडसे को रहिमापुर प्रभारी, चांदूर रेलवे के मनोज सुरवाडे को खल्लार का प्रभार, शिरजगांव के महेंद्रकुमार गवई को शिरजगांव का प्रभार, अंजनगांव की सुलभा राउत को मंगरुल दस्तगीर का प्रभार, दत्तापुर के रवींद्र बारड को मंगरुल चव्हाला, शिरखेड के अनूप वाकडे को कुर्‍हा, अंजनगांव वाचक के एपीआई सचिन पाटिल को बेनोडा का प्रभारी, मोर्शी के एपीआई सचिन लुले को शिरखेड और विष्णु पांडे को माहुली जहांगीर, साइबर पुलिस स्टेशन के किरण औटे को येवदा, पैरवी शाखा के वैभव महांगरे को खोलापुर और नियंत्रण कक्ष के एपीआई संदीप चव्हाण को अचलपुर यातायात शाखा के प्रभारी के रुप में भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button