अमरावतीमुख्य समाचार

आईपीएल की नीलामी में इस वर्ष विदर्भ के 8 खिलाडी

23 दिसंबर को कोच्ची में होगी यह नीलामी

नागपुर/दि.15 – आईपीएल की बहुप्रतिक्षित नीलामी आगामी 23 दिसंबर को कोच्ची में होने वाली हैं. इस वर्ष की नीलामी में विदर्भ के 8 खिलाडी रहने वाले हैं. इस कारण किसकी लॉटरी लगती है इस पर सभी का ध्यान केंद्रीत हैं. आईपीएल के 16वें सत्र के लिए होने वाली इस नीलामी में 273 भारतीय सहित विदेश के करीबन 405 खिलाडियों का सहभाग रहने वाला हैं. इसमें आक्रामक बल्लेबाजी के लिए विख्यात अपूर्व वानखेडे, ऑल राउंडर अक्षय कर्णेवाल, सलामी बल्लेबाज आर. संजय, स्पीनर आदित्य सरवटे, तेज गेंदबाज यश ठाकुर, हर्ष दुबे, रजनीश गुरबानी और शुभम कापसे नामक विदर्भ के खिलाडियों का समावेश है. इसमें से अधिकांश खिलाडियों ने हाल ही संपन्न हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 और विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान केंद्रीत किया था. इस कारण इस वर्ष किसकी लॉटरी लगती है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत रहने वाला हैं.
विदर्भ के उमेश यादव, जीतेश शर्मा, अथर्व तायडे और दर्शन नलकांडे नामक खिलाडी इसके पूर्व ही आईपीएल में खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव कोलकात नाइट राइर्ड्स, जीतेश व अथर्व पंजाब किंग्ज और ऑल राउंडर दर्शन नलकांडे पिछले वर्ष पहली बार विजेता रही गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. मूल अमरावती निवासी जीतेश शर्मा ने पदार्पण में ही शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था. दर्शन ने भी दो मैच में अपनी छाप छोडी थी. उमेश यादव ने भी अब तक विविध टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी जगह मजबूत की हैं. अथर्व को अवसर नहीं मिला था. .

Related Articles

Back to top button