अमरावतीमुख्य समाचार

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे अमरावती के 8 पुलिस कर्मी

एसीबी के अति. एसपी घेवारे को केंद्रीय विशिष्ट सेवा मेडल

* पांच को पुलिस महासंचालक का सम्मानचिन्ह
* एक को केंद्रीय पदक व एक को विशेष सेवा पदक
अमरावती/ दि.25 – प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महकमे में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को केंद्र एवं राज्य स्तर पर उनकी उपलब्धी के अनुसार पदक प्रदान किये जाते है. जिसके तहत इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा दिये जाने वाले विशिष्ट सेवा पदक व सम्मान चिन्हों की घोषणा की गई. जिसके तहत अमरावती शहर सहित जिले में कुल 8 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग सेवा पदक व सम्मान चिन्ह दिये जाने की घोषणा हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अमरावती में पदस्थ अतिरिक्त अधिक्षक देवीदास काशिनाथ घेवारे को केंद्र सरकार व्दारा दिये जाने वाले गुणवत्ता पूर्ण सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है. साथ ही राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक भारत गायकवाड को 15 वर्ष तक सेवा का अभिलेख बेहतरिन रखने पर पुलिस महासंचालक की ओर से सम्मान चिन्ह दिये जाने की घोषणा की गई है. फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार गोरखनाथ जाधव को अकोला के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत रहते हुए बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए केंद्रीय उत्कृष्ट पुलिस प्रशिक्षक पदक प्रदान किया जाएगा. साथ ही सायबर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे को प्रशंसनीय स्वरुप का काम करने हेतु पुलिस महासंचालक की ओर से सम्मान चिन्ह दिया जाएगा. इसके अलावा मोटर परिवहन विभाग के श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक मो. जहिर अ. कदीर, सीसीटीएनएस के पुलिस नाईक निखिल माहुरे व सायबर पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक पकंज गाडे को 15 वर्ष की सेवा का अभिलेख शानदार रखने पर पुलिस महासंचालक की ओर से सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा शहर यातायात विभाग पश्चिम शाखा के सचिन राठोड को नक्सलग्रस्त जिले में नियुक्ति के दौरान बेहतरिन काम करने पर विशेष सेवा पदक प्रदान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button