अमरावती

जिले के 8 विद्यार्थी रोमानिया व हंगेरी में सुरक्षित

स्वराज पुंड पहुंचा दिल्ली, आज हो सकती है घर वापसी

अमरावती/दि.3 – इस समय रूस व युक्रेन के बीच जबर्दस्त युध्द चल रहा है और अमरावती जिले के 8 विद्यार्थी इस समय युक्रेन छोडकर सीमा पार करते हुए पडोसी देश रोमानिया व हंगेरी में पहुंच चुके है. जहां पर वे पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके अलावा स्वराज पुंड नामक एक विद्यार्थी गत रोज रोमानिया से निकलकर भारत पहुंच गया. गत रोज दिल्ली पहुंचने के बाद इस विद्यार्थी की आज घर वापसी हो सकती है. वहीं अब शेष सभी विद्यार्थियों के भी सुरक्षित लौट आने की उम्मीदें बढ गई है.
बता दें कि, अमरावती जिले के 11 विद्यार्थी मेडिकल डिग्री की शिक्षा प्राप्त करने हेतु युक्रेन में रह रहे थे. किंतु वहां पर युध्द सदृश्य स्थिति पैदा होते ही दो विद्यार्थी भारत वापिस लौट आये. वहीं अब बुधवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से स्वराज पुंड नामक विद्यार्थी विमान के जरिये दिल्ली पहुंचा. जिसे अब विमान के जरिये नागपुर भेजा जायेगा और वह आज गुरूवार को अपने घर पहुंचेगा.
उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष ने बताया कि, इस समय प्रणव फुसे, तुषार गंधे, तनिष्क सावंत, ऋषभ गजभिये, प्रणव भारसाकले, मो. नोमान मो. रिजवान, कुणाल कावरे व नेहा लांडगे ने युक्रेन की सीमा पार करते हुए पडोसी मुल्क रोमानिया व हंगेरी में प्रवेश कर लिया है और इस समय वे पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसी जानकारी खुद इन विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को दी है. साथ ही खुद को सुरक्षित बताते हुए कहा है कि, उन्हें भारतीय दूतावास सहित स्थानीय नागरिकों व एनजीओ का पूरा सहयोग मिल रहा है.

ईस्ट से वेस्ट युक्रेन के बीच 1500 किमी की यात्रा

इस समय युक्रेन की सीमा पार कर चुके प्रणव भारसाकले ने बताया कि, ईस्ट युक्रेन से वेस्ट युक्रेन में जाने हेतु 1 हजार 500 किमी की दूरी तय करनी पडती है. जिसके लिए 33 घंटे की यात्रा करनी पडी. पश्चात वे बुधवार को हंगेरी पहुंचे. इस पूरी यात्रा के दौरान आखरी स्टेशन पर उन्हें ब्रेड खाने के लिए मिला. पश्चात भारतीय दूतावास द्वारा बुडापेस्ट शहर के एक होटल में उनके रूकने की व्यवस्था की गई.

पालकमंत्री ने साधा स्वराज से संवाद

युक्रेन से निकलकर रोमानिया और फिर भारत पहुंचे स्वराज पुंड के साथ गत रोज जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने संवाद साधा व उसका हालचाल जाना. इसके साथ ही भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे ने भी स्वराज से फोन पर बातचीत करते हुए उसका हालचाल जाना. साथ ही उसका भारत लौटने पर स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button