अमरावती

घरकुलों के 8 हजार 304 प्रस्ताव जगह के अभाव में प्रलंबित

लाभार्थी प्रधानमंत्री योजना से वंचित

अमरावती -/दि.31 जिले में 60 हजार 555 लाभार्थियों को घरकुल योजना अंतर्गत घरकुल देने का टार्गेट रखा गया था. किंतु जगह के अभाव में 18 हजार 833 लाभार्थियों में से 10 हजार 529 लाभार्थियों को विविध योजना अंतर्गत जगह उपलब्ध करवाई गई. घरकुल के सुची की 8 हजार 304 प्रस्ताव जगह के अभाव में प्रलंबित है. हर व्यक्ति का सपना होता है कि, उसका खुद का घर हो, इस संकल्प के साथ केंद्र सरकार द्बारा देशभर में पंतप्रधान आवास योजना की शुरुआत की. हर साल जिले को घरकुल निर्माण का टार्गेट दिया जाता है. 4 किश्तों में घरकुल की रकम लाभार्थियों के खातें में जमा की जाती है. जिले में अ, ब, क की सुची के घरकुल के काम शुरु रहते हुए सुची में जगह न मिलने वाले लाभार्थियों को ड सुची मेें लिया गया, ऐसे 1 लाख 74 हजार लाभार्थियों की सुची ग्रामीण विकास मंत्रालय में है.
सुची में विविध निकष में न बैठने वाले 31 हजार आवेदन अलग किये गये है. ब सुची में 60 हजार 555 घरकुल पूर्ण होने का टार्गेट जिले को दिया गया था. जिसमें 43 हजार 86 घरकुल मंजूर किये गये और 10 हजार 313 पात्र लाभार्थियों के पास खुद की जगह उपलब्ध न रहने की वजह से उनके सामने अब घरकुल का निर्माण कहां किया जाए, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है, ऐसे लाभार्थियों को गांवठाण अथवा अतिक्रमण की जगह पर घरकुल निर्माण किये जाने की अनुमति है. किंतु इसके लिए उन्हें ग्रामपंचायत मार्फत तहसील कार्यालय में जगह को लेकर प्रस्ताव दाखिल करना पडेगा, ऐसे सैकडों लाभार्थियों के घरकुल निर्माण के प्रस्ताव प्रशासन को भिजवाये गये. किंतु यह सभी प्रस्ताव फिलहाल प्रलंबित है. जिसमें लाभार्थियों के सामने घरकुल का निर्माण कहां करवाएं ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है.

Related Articles

Back to top button