कुंभ मेले के लिए नागपुर से विशेष ट्रेन की 8 फेरियां
नागपुर सहित विदर्भ के श्रध्दालुओं हेतु सीधी ट्रेन रहेगी उपलब्ध
* कुंभ यात्रियों के प्रयागराज जाने हेतु रेलवे कर रहा विविध नियोजन
नागपुर/ दि. 23- आगामी 13 जनवरी से 26 जनवरी के दौरान उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले के तौर पर अति भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए देश भर से भाविक श्रध्दालुओं का रेला प्रयागराज के लिए रवाना होगा तथा संगम नगरी प्रयागराज में लाखों करोडों श्रध्दालुओं का जमघट लगेगा. इस बात के मद्देनजर देशभर के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज जानेवाले भाविक श्रध्दालुओं को सुखद यात्रा का अनुभव कराने के लिए भारतीय रेल ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर नियमित 6580 रेलगाडियों के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से 992 विशेष रेलगाडियां भी पहुंचेगी. इसके साथ ही यात्रियों की जरूरत को देखते हुए विशेष रेलगाडियों की संख्या को बढाने का नियोजन भी मध्य रेलवे द्बारा तैयार रखा जा रहा है. इसके तहत विदर्भ क्षेत्रों के श्रध्दालुओं हेतु मध्य रेलवे ने नागपुर से प्रयागराज के लिए 8 विशेष रेलगाडियां चलाने का नियोजन किया है. जिसमेें से 4 फेरियां नागपुर से प्रयागराज जाने हेतु तथा 4 फेरिया प्रयागराज से नागपुर आने हेतु चलाई जायेंगी.
बता दें कि करीब डेढ माह तक चलनेवाले कुंभ मेले में प्रत्येक दिन भाविक श्रध्दालुओं की अच्छी खासी भीड भाड उमडेगी. इसमें भी मकर संक्रांत पौष पूर्णिमा, वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि सहित अन्य पर्वो की तिथि पर कुंभ मेले में श्रध्दालुओं की जबर्दस्त भीडभाड होगी और देशभर से भाविक श्रध्दालु कुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. जिसके चलते ट्रेनों में होनेवाली भीड भाड को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्बारा नियमित ट्रेनों के साथ साथ विशेष रेलगाडियों की फेरियां चलाने का नियोजन किया जा रहा है. इसके तहत नागपुर से दानापुर के बीच विशेष ट्रेन की कुल 8 फेरियां चलाने का नियोजन किया गया.
इस संदर्भ में मध्य रेलवे द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 01217, नागपुर- दानापुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन 26 जनवरी तथा 5, 9 व 23 फरवरी को सुबह 10.10 बजे नागपुर स्टेशन से रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 11 बजे दानापुर पहुुचेगी. वहीं गाडी संख्या 01218 दानापुर – नागपुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन 27 जनवरी तथा 6,10 व 24 फरवरी को दोपहर 4 बजे दानापुर स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन शाम 7.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को नरखेड, आमला, बैतूल, ईटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मेहर, सतना, माणिकपुुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गये है. साथ ही इन रेलगाडियों की अग्रिम बुकिंग करना भी शुरू कर दिया गया है.