
* घायल मजदूरों को यवतमाल में किया भर्ती
धामणगांव रेलवे/दि. 25 – धामणगांव-यवतमाल बाईपास पर परसोडी पर चलते ऑटो का टायर फटने से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार आठ महिला मजदूर घायल हो गई. दुर्घटना मंगलवार 24 दिसंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे हुई. हादसे में गंभीर रुप से घायल छह महिला मजदूरों को यवतमाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार दत्तापुर व धामणगांव की सुचिता बोरसरे (35), गंगा मनोहर पंधरे (50), बिंदा शेंडे (65), शकुंतला पेंडाम (70), शांता बेले (80), शोभा अजुर्ने (70), सुनंदा अजुर्ने (45), वनिता मेश्राम (29) महिला खेत मजदूर खेत में काम करने के लिए गई थी. काम करने के बाद वापर घर लौटते वक्त यवतमाल-धामणगांव बाईपास रास्त पर टायर फटने से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में आठ महिला मजदूर जख्मी हो गई. पहले घायलों को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सुचित बोरसरे, गंगा मनोहर पंधरे, बिंदा शेंडे, शकुंतला पेंडाम, शांता बेले, शोभा अजुर्ने की हालत गंभीर देख इन महिला मजदूरों को यवतमाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑटो के क्रमांक और चालक के नाम का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था.