जबलपुर एक्सप्रेस में लावारिस मिला 8 वर्षीय बालक
आरपीएफ पुलिस ने चाईल्ड लाईन के हवाले किया
अमरावती/दि. 29 – अमरावती रेलवे स्टेशन पर बुधवार 28 अगस्त को जबलपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ जवानों को एक 8 वर्षीय बालक लावारिस अवस्था में मिला. उसके माता-पिता का पता न चलने पर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद इस बालक को सकुशल बडनेरा चाईल्ड लाईन के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 28 अगस्त को ट्रेन नंबर 12160 अप जबलपुर एक्सप्रेस अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तब स्टेशन पर आरपीएफ जवान ड्यूटी पर तैनात थे. सागर पकडे नामक जवान ने जनरल कोच का जायजा किया तब यात्री मुकेश शंकर सांडे ने उन्हें बताया कि, जनरल कोच में जामुनी रंग की टी शर्ट और हाफपैंट पहना हुआ एक 8 वर्षीय बालक अकेला है. यह जानकारी मिलते ही जवान सागर पकडे जनरल कोच में पहुंचे और संबंधित बालक को साथ लेकर उसके माता-पिता को खोजने का प्रयास किया. लेकिन कोई पालक न मिलने पर इस बालक को आरपीएफ थाना ले आए. वहां ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक पल्लवी खोडे के समक्ष पेश करने पर खोडे ने उस बालक से पूछताछ की तब उसने अपना नाम नागपुर के काटा रोड निवासी काशी किशोर भोसले बताया. बालक ने अपने पिता का नाम काशी भोसले और माता का नाम फ्रान्सी भोसले बताया. बालक से अधिक पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह अपनी दादी से मिलने आसेगांव जा रहा है और वह नागपुर से जबलपुर एक्सप्रेस में बैठकर आया है. उपनिरीक्षक पल्लवी खोडे ने बाद में बडनेरा चाईल्ड लाईन से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दी. पश्चात दोपहर 12.30 बजे के दौरान बडनेरा चाईल्ड लाईन की प्रियंका मांजरे और मयुरी पानझडे अमरावती आरपीएफ पुलिस स्टेशन पहुंचे. जहां उन्हें घटना की विस्तृत जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद बालक को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया. अमरावती आरपीएफ पुलिस स्टेशन के थानेदार के रुप में सलीम खान आने के बाद सभी ट्रेनों की गहन जांच की जा रही है और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई देने पर व इस तरह के बालक लावारिस अवस्था में अकेले मिलने पर उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है और पालकों का पता लगाकर उनके हवाले किया जा रहा है. हाल ही में एक यात्री की बैग चुराकर आरोपी भाग रहा था. लेकिन थानेदार सलीम खान की सतर्कता से यह घटना टल गई और संबंधित यात्री के परिजनों को वह बैग सुरक्षित सौंपी गई थी. इसके अलावा एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग रही दो नाबालिग युवतियों को भी पकड लिया गया था.