शरीर पर गर्म दूध गिरने से झुलसे 8 वर्षीय बच्चे की मौत
छोटा भाई भी आया था चपेट में, बाल-बाल बचा

अमरावती/दि.30 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बोथरा नर्सरी के पास रहने वाले 8 वर्षीय बच्चे की गर्भ दुध गिरकर झुलसने से मौत हो गई. इस समय पास ही खेल रहा छोटा भाई भी गर्म दुध की चपेट में आया था. जिसका केवल पांव झुलसकर घायल हुआ है और वह बच्चा बाल-बाल बच गया.
जानकारी के मुताबिक बोथरा नर्सरी के पास रहनेवाले दादू कारमा मावस्कर का कुल्फी विक्री का व्यवसाय है, जो हमेशा की तरह गत रोज सुबह अपने घर पर कुल्फी बनाने हेतु एक बडे गंज में दूध उबाल रहे थे. इस समय दादू मावस्कर की पत्नी घर के कामकाज कर रही थी. वहीं उसके दोनों बच्चे संजय मावस्कर व अनेश मावस्कर पास में ही खेल रहे थे, तभी अचानक चूल्हे पर रखा दूध का बर्तन लुढककर एक ओर गिर गया तथा खौलता हुआ दूध संजय मावस्कर के शरीर पर गिरा. जिससे वह बुरी तरह से जुलस गया. साथ ही अनेश मावस्कर के पांव पर भी गर्म दूध गिरा. जिसे उसके पांव पर फफोले आ गये. ऐसे में दोनों बच्चों को तुरंत ही पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 8 वर्षीय संजय मावस्कर की मौत हो गई. वहीं अनेश के पांव पर मरहम पट्टी करते हुए उसे डिस्चार्ज दिया गया. बडनेरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.