अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

8 वर्षीय बच्ची की वझ्झर की नहर में डूबकर मौत

अनन्या अखंडे के तौर पर हुई मृतक बच्ची की शिनाख्त

* गांव के बच्चों के साथ नहर किनारे पहुंची थी नहाने
* खेलते-खेलते पांव फिसलकर पानी में डूबी
परतवाड़ा/दि.8 – यहां से पास ही वझ्झर गांव स्थित बांध की नहर के पानी में डूब जाने की वजह से 8 वर्षीय अनन्या सुशील अखंडे नामक बच्ची की मौत हो गई. यह 8 वर्षीय बच्ची अपनी छोटी बहन सहित गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए वझ्झर बांध से निकलने वाली नहर पर पहुंची थी. लेकिन पानी में खेलते समय पैर फिसल जाने की वजह से वह नहर के गहरे पानी की ओर चली गई और तैरना नहीं आने की वजह से पानी में ही डूब गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 से 11.30 बजे के दौरान वझ्झर गांव के कुछ बच्चे नहर में हमेशा की तरह नहा रहे थे. जिन्हें देखकर 8 साल की अनन्या का भी मन शायद पानी में नहाने का हुआ और उसने भी इसी इरादे से पानी में छलांग लगा दी. लेकिन पानी काफी गहरा था और अनन्या को तैरना भी नहीं आता था. जिसके चलते वह पानी में डूब गई. जब नहाना-धोना होने के बाद सारे बच्चे पानी से बाहर निकल आये और अनन्या कहीं दिखाई नहीं दी, तो उसकी छोटी बहन अनुष्का ने हो-हल्ला मचाया. जिसे सुनकर पास ही मौजूद रामजी नामक चरवाह दौडकर तुरंत ही नहर के पास पहुंचा और मामला समझमें आते ही नहर में छलांग लगाते हुए पानी में डूबी अनन्या को बाहर निकाला. इस समय तक अनन्या की सांसे चल रही थी. वहीं दूसरी ओर अनन्या के पानी में डूब जाने की खबर मिलते ही गांव के कई लोग नहर के पास इकठ्ठा हो गये थे. इस समय वझ्झर गांव में रहने वाले किशोर दारशिंबे ने अपने एक दोस्त के साथ अनन्या को अपनी मोटर साइकिल के जरिए तुरंत ही परतवाडा के भंसाली अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हुई प्राथमिक जांच में ही डॉक्टर ने अनन्या को मृत घोषित कर दिया. पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु अचलपुर के उपजिला अस्पताल भिजवाया गया.

* विधायक पटेल ने तुरंत उपलब्ध कराई सहायता
वहीं दूसरी ओर इस घटना की खबर मिलते ही मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने अनन्या को ऑक्सीजन की व्यवस्था रहने वाले परतवाडा के भंसाली अस्पताल में ले जाने की बात कहने के साथ ही भंसाली अस्पताल को भी अपनी ओर से सूचित करते हुए अनन्या के इलाज हेतु तैयार रहने का निर्देश दिया. जिसके चलते अनन्या को लाये जाने से पहले ही भंसाली अस्पताल की पूरी टीम उसके इलाज के लिए मुस्तैद थी. लेकिन अनन्या को अस्पताल लाये जाने तक काफी देर हो चुकी थी. क्योंकि उस समय तक वह 8 वर्षीय बच्ची दम तोड चुकी थी. यह जानकारी मिलते ही विधायक राजकुमार पटेल तुरंत ही अचलपुर के उपजिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अनन्या के परिजनों का ढांढस बंधाया.

* अनन्या के पिता है वझ्झर ग्राप में रोजगार सेवक
जानकारी के मुताबिक अनन्या के पिता सुशील अखंडे अचलपुर तहसील के ग्राम वझ्झर की ग्रामपंचाय में रोजगार सेवक के तौर पर कार्यरत है. उनकी पत्नी गृहणी है और घटना के समय वे घर में मौजूद थी तथा घर के काम में व्यस्त थी. सुशील अखंडे बाहर गये थे. जैसे ही घटना की सूचना मिली वे घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी बेटी कोे ऐसी हालात में देखकर बिलखने लगे. इस समय अखंडे परिवार के सभी सदस्य उपस्थितों के समक्ष रो-रोकर अपनी बच्ची को बचा लेने की गुहार लगा रहे थे. जिनका विलाप देखकर सारे गांववासियों की आंखे नम हो गई.

* अनन्या थी सबसे बड़ी बेटी
पता चला है कि, रोजगार सेवक सुशील अखंडे को कुल तीन संतानें हैं, जिनमेें दो बेटियां और एक बेटा है. तीनों संतानों में अनन्या सबसे बड़ी थी और परतवाड़ा शहर के फिलिप्स कॉन्व्हेंट में कक्षा 2 री की छात्रा थी. हाल ही में अनन्या की वार्षिक परीक्षा खत्म हुई और इस समय उसके स्कूल में गर्मी की छुट्टियां चल रही थी. सुशील अखंडे का खेत वझ्झर बांध से निकलने वाली नहर से बिल्कुल सटा हुआ है. जहां पर रोजाना सुबह-शाम गांव के सारे बच्चे नहाने के लिए पहुंचते है. इन्हीं बच्चों के साथ हमेशा खेलने-कूदने वाली अनन्या भी आज सुबह इस नहर पर पहुंची थी और उसने अन्य बच्चों की देखादेखी नहर के पानी में छलांग लगाई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button